
इंजीनियर पति का पैर फिसलने से हुई मौत। मां लगाया पत्नी पर हत्या करने का आरोप।
Monday
Comment
स्नान करने गए एक आईआईटीयन इंजीनियर की हरणी पंचायत के पंचभूर झरना में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गरही थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत केतारीबांक गांव निवासी निरंजन यादव के पुत्र अतुल कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अतुल बंगलौर से आईआईटी पास किया था और किसी कंपनी में काम करने जर्मनी चला गया था। वह पिछले कई सालों से जर्मनी में ही रहकर नौकरी कर रहा था। पिछले दिनों होली के दौरान अतुल अपनी पत्नी प्रिया के साथ गांव आया था। इसी बीच रविवार को दोनों पति-पत्नी पंचभूर झरना में स्नान करने गए। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से अतुल की मौत हो गई। घटना की सूचना अतुल की पत्नी प्रिया के द्वारा डायल 112 को दी गई। जिसके बाद सूचना पाकर गरही थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ पंचभूर झरना पहुंचे और मृत अतुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।
अतुल की मौत के बाद मा संचिता देवी ने पत्नी प्रिया पर हत्या करने की आशंका जता मीडिया में बयान दिया। बताया कि बंगलौर में पढ़ाई के दौरान अतुल की दोस्ती प्रिया के साथ हुई। इसके बाद दोनों ने लव मेरिज शादी की। शादी के बाद कुछ दिन तक दोनों के बीच रिश्ते अच्छे रहे। लेकिन, बाद में दोनों के चीच रिश्ता खराब हो गया। दौनी एक-दूसरे से हमेशा झगड़ते रहते थे। रविवार की सुबह जब दोनों पंचभूर जा रहे थे तब मैने दोनों को जाने से मना किया था। लेकिन, प्रिया ने कहा कि पहले से प्लानिग तय है तो जाने से क्यों मना कर रहे है। जान बूझकर प्रिया अतुल को साथ लेकर गई और वहा इस तरह की घटना हुई। मुझे शक है कि मेरे पुत्र की हत्या की गई वह ऐसे नहीं मरता। इसकी शिकायत पुलिस से करूंगी। वही अतुल की पत्नी प्रिया कुमारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर पर जमा हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रिया, मां सबिता देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब जाने से अतुल की मौत हुई है। फिलहाल उसके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बताते चलें कि अतुल अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। पिछले साल बिहार शरीफ की रहने वाली प्रिया से उसकी शादी हुई थी। पत्नी ने कहा कि अतुल को पानी में जाने से मना किया था लेकिन वह नहीं माने अतुल की मां के द्वारा लगाए गए सारे आरोप सरासर गलत है।
0 Response to "इंजीनियर पति का पैर फिसलने से हुई मौत। मां लगाया पत्नी पर हत्या करने का आरोप।"
Post a Comment