-->
मरम्मत की तैयारी शुरू, गर्मी की साहट के साथ सूख गए हैंडपंप,

मरम्मत की तैयारी शुरू, गर्मी की साहट के साथ सूख गए हैंडपंप,



जमुई जिले में गर्मी के मौसम की आहट के साथ पीएचईडी विभाग के द्वारा हैंड पंप के मरम्मत की तैयारी शुरू हो गई है। विभागीय स्तर से लगाए गए हैंड पंप की मरम्मत गर्मी तेज होने के पहले कराने की तैयारी है। गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या खड़ी नहीं हो सके, इसको लेकर विभाग पहले से इस कार्य की तैयारी में जुटा है। हैंड पंप के खराब हुए सामान बदले जाएंगे।


हैंड पंप के नट, बोल्ट, वॉशर आदि नए लगाए जाएंगे। पाइप लीकेज करने पर मरम्मत लायक होने पर ही बदले जाएंगे। इसके लिए संबंधित ब्लॉक में मरम्मत दल को रवाना किया जाएगा। मरम्मत दल में मिस्त्री आदि शामिल होंगे। पीएचईडी जमुई अंतर्गत 152 पंचायत में विभागीय स्तर से हैंड पंप लगाया गया है। इन ब्लॉक में लगभग 15396 से अधिक हैंड पंप है। लिहाजा 2309 हैंड पंप को ठीक करने का टारगेट है। पीएचईडी अंतर्गत 10 टीम का गठन किया गया है प्रत्येक टीम में एक हेड मिस्त्री के साथ दो हेल्पर रहेंगे साथी विभाग के द्वारा हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी लोग शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। खुलेगा कंट्रोल रूम।

गर्मी के मौसम में खराब या बंद पड़े हैंड पंप की सूचना संग्रहण की व्यवस्था विभाग करेगा। आम लोग ऐसे हैंड पंप के बारे में सूचना दे सकेंगे। इसके लिए पीएचईडी जमुई कार्यालय अंतर्गत हर साल की भांति इस साल भी कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। जहां विभागीय हेल्पलाइन नंबर 8544428957 लोग सूचना दे सकेंगे।

पीएचईडी के अधिकारी लोगों को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हर प्रखंड के अनुसार सहायक अभियंता के नाम के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी दिया गया है जहां जमुई सहायक अभियंता के लिए लोग विकास कुमार कुशवाहा 8544 28 74 9/6201091998 जो जमुई अलीगंज सिकंदरा खैर,लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, झाझा के लिए विकास कुमार कुशवाहा 8544428749 या 7531990975 सोनो,चकाई के लिए प्रदीप कुमार पचासी 85444 28956 / 8709061319।


0 Response to "मरम्मत की तैयारी शुरू, गर्मी की साहट के साथ सूख गए हैंडपंप, "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article