
गर्मियों में पौधे का भी रखे ख्याल नियमित रूप से दें पानी।
Sunday
Comment
गर्मी के मौसम में अपना तो ख्याल रखना ही होता है साथ में लगे पौधों की भी देखभाल भी करनी होती है। तेज धूप और गरम हवा से पौधे मुरझा जाते हैं। इससे हरियाली भी कम हो जाती है। उक्त बातें साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के सक्रिय सदस्य सत्यम कुमार ने कहा। अपने नियमित रविवारीय यात्रा के 486वें रविवार को साईकिल यात्रा एक विचार,
जमुई के सदस्यों का नौ सदस्यों का कारवां जमुई से चलकर बरहट प्रखंड के नरसौता ग्राम पहुंची जहां के दिलीप यादव और संजू देवी के निजी जमीन पर दो दर्जन पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्य सचिराज पद्माकर ने कहा कि गर्मियों के मौसम में पौधों को एक दिन भी पानी न मिले तो पौधे मुरझा जाते है इसलिए इस मौसम में पौधों को रोजाना पानी देना चाहिए। इससे पौधे में हरियाली बनी रहेगी। सभी से अपील है कि अपने आस पास इस गर्मी में मुरझा रहे पौधे में नियमित रूप से पानी दें। इस अवसर पर गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, शुभम सिंह, विवेक कुमार, सचिराज पद्माकर, पंकज कुमार, सत्यम कुमार, श्री राम राव, दिलीप यादव, सूरज कुमार राव, संजू देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Response to "गर्मियों में पौधे का भी रखे ख्याल नियमित रूप से दें पानी।"
Post a Comment