
वज्रपात एवं आंधी तूफ़ान में मौत के बाद परिजनों को दिया गया 4-4 लाख का मुआवजा
Friday
Comment
बीते रात जमुई जिला अंतर्गत प्रखंड जमुई के मँझवे पंचायत के नवीनगर गांव में गुरुवार को ललिता देवी (मृतक), पति मनोज सिंह (लाभुक) को आंधी तूफान एवं वर्षा के कारण ताड़ का पेड़ झोपड़ी नुमा घर पर गिरने से दबने के कारण, प्रखंड सिकंदरा के पोहे पंचायत अंतर्गत पोह गांव के धनेश्वरी देवी (मृतक) पति यमुना तांती (लाभुक) तथा खैरा प्रखंड अंतर्गत अमारी पंचायत के ग्राम मिल्की के रंजू कुमारी (मृतक) पति सुरेंद्र कुमार दास (लाभुक) के मौत हो जाने के कारण गुरुवार को जिलाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मृतक के निकटतम आश्रित को प्राकृतिक आपदा राहत कोष के तहत अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में चार लाख रुपए का चेक दिया गया।
इसके साथ-साथ जिला कृषि पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से फसल क्षति का सर्वे करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा दिया गया है ताकि फसल क्षति का मुआवजा संबंधित कृषकों को समय मिल सके।
0 Response to "वज्रपात एवं आंधी तूफ़ान में मौत के बाद परिजनों को दिया गया 4-4 लाख का मुआवजा"
Post a Comment