-->
संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डीएम और एसपी ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डीएम और एसपी ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण



जमुई में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की 135वीं जयन्ती के अवसर पर जिला मुख्यालय के कचहरी चौक जमुई में स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर सांसद जमुई अरुण भारती जिला पदाधिकारी जमुई  अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo एवं पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस क्रम में उपस्थित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन द्वारा बारी-बारी से बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब को उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेंना चाहिए। इसी दरमियान उन्होंने  कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है l जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान निर्माता के तौर पर प्रसिद्व डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल के दिन मनाई जाती है। भारत रत्न डॉ. आंबेडकर ने संविधान के निर्माण मे अभूतपूर्व योगदान दिया l उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया।

वह सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कर्मियों से आह्वान किया कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन मूल्यों एवं सिद्धांतों का न सिर्फ अध्ययन करे, बल्कि उनके जीवन आदर्शो का अनुसरण करके समतामूलक समाज के निर्माण मे अपना बहुमूल्य योगदान दें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन को अपर समाहर्ता जमुई राम दुलार राम द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई l

0 Response to "संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डीएम और एसपी ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article