
जिला प्रशासन ने चैती नवरात्रा और रामनवमी को देखते हुए किया फ्लैग मार्च।
Friday
Comment
समाहर्ता अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के कुशल नेतृत्व में पदाधिकारियों और जवानों ने जमुई शहर में चैती नवरात्रा और रामनवमी को देखते हुए फ्लैग मार्च किया। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर कचहरी रोड , महाराजगंज बाजार, थाना चौक , पुरानी बाजार काली मंदिर , नीमा मोड़ , भछीयार , खैरा मोड़ , बोधवन तालाब , महिसौड़ी चौक , बाईपास रोड होते हुए फ्लैग मार्च पुनः स्टेडियम पहुंचा और यहीं पर इसका समापन किया गया। ओहदेदारों ने शहर का परिक्रमा कर लोगों को प्रशासन की सजगता का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने सक्रियता को दर्शाया और भीड़-भाड़ वाले जगहों को ज्यादा तबज्जो दी। इस दरम्यान पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए लोगों को अपनी उपस्थिति का आभास कराया। शहर और बाजार के लोगों ने अपने घर की छत , दरवाजे और सड़क पर खड़े होकर अचंभित करने वाले दृश्य का अवलोकन किया। साथ ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के जत्थे का मान बढ़ाया। डीएम ने अमन के माहौल में चैती नवरात्रा और रामनवमी पर्व को मनाए जाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि परंपरागत और वैदिक रीति-रिवाज के अनुकूल पर्व मनाएं और भाईचारा बनाए रखें। उन्होंने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अफवाह और सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने इस फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासनिक चौकसी और सक्रियता का लोगों को आभास कराया। पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने कहा कि बदमाशों पर खास नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत पर कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख पूजा स्थलों , बाजारों , भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने नामित स्थानों पर सीसीटीवी के साथ अत्याधुनिक तकनीक से मॉनिटरिंग किए जाने का ऐलान किया। सोशल मीडिया पर भी गिद्ध दृष्टि रखी जा रही है। संपूर्ण जिला में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए यथोचित संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा। सभी थाना को सघन गश्ती करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेगा। एसपी ने त्यौहार को नियम संगत ढंग से मनाए जाने का संदेश दिया। उन्होंने बेहतर प्रशासन के लिए यथोचित सहयोग की अपील की।मौके पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद , प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव मिश्रा , अंचलाधिकारी ललिता कुमारी समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया और जज्बे , जोश के साथ जुनून का प्रदर्शन किया।
0 Response to "जिला प्रशासन ने चैती नवरात्रा और रामनवमी को देखते हुए किया फ्लैग मार्च।"
Post a Comment