
कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद की मनमानी के विरोध में पार्षदों ने किया बजट बैठक का बहिष्कार
Monday
Comment
नगर पंचायत कार्यालय सिकंदरा के सभाकक्ष में सोमवार को बजट को लेकर सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गई. हालांकि नगर पंचायत सिकंदरा में विकास कार्यों की अनदेखी व कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद की मनमानी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए 12 में से 8 वार्ड पार्षदों ने बजट बैठक का बहिष्कार किया. सोमवार को आयोजित इस बैठक से पार्षदों ने दूरी बनाते हुए आरोप लगाया कि बजट बैठक के पूर्व उन्हें बजट की प्रति उपलब्ध नहीं करवाई गई, जिससे वे चर्चा में भाग नहीं ले सके. पार्षदों का कहना है कि बजट पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है,
और क्षेत्र में जरूरी विकास योजनाएं लगातार ठप पड़ी हुई हैं. इस दौरान वार्ड संख्या 1 की पार्षद अनीता देवी, वार्ड संख्या 2 के पार्षद गोपाल कुमार, वार्ड संख्या 3 के पार्षद राजेश मिश्रा, वार्ड संख्या 6 की पार्षद रेखा देवी, वार्ड संख्या 7 की पार्षद अनीता देवी, वार्ड संख्या 8 की पार्षद सीता देवी, वार्ड संख्या 9 की पार्षद तारा देवी व वार्ड संख्या 10 की पार्षद निशा देवी बैठक का बहिष्कार करते हुए बजट का विरोध किया. बजट का विरोध कर रहे वार्ड पार्षद व वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों ने बताया कि मांगे जाने के बावजूद हम लोगों को बजट की कॉपी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा उपलब्ध नहीं करवाया गया है. बिना बजट की कॉपी दिए ही हमलोगों पर अनुचित तरीके से बजट पारित करने का दबाब बनाया जा रहा है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि एक साल से नगर पंचायत में विकास कार्य ठप्प पड़ा है. वहीं सफाई की स्थिति भी बदहाल बनी हुई है.
यह लगातार दूसरी बार है जब पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया है. इससे पूर्व 1 अप्रैल को आयोजित बजट बैठक में भी 9 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया था. पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे आंदोलन को और तेज करेंगे. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कई बार फोन किए जाने के बावजूद उन्होंने कॉल उठाना उचित नहीं समझा।
0 Response to "कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद की मनमानी के विरोध में पार्षदों ने किया बजट बैठक का बहिष्कार"
Post a Comment