
जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में बना टॉपर।
Tuesday
Comment
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल कार्यालयों से लेकर जिलों तक किये जा रहे राजस्व कार्यों की समीक्षा की जाती है।इसी कड़ी में विभाग द्वारा राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी मार्च माह की रैंकिंग जारी की गई है। अंचल कार्यालय के अंक रैंकिंग में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर अंचल कार्यालय को पहला स्थान मिला है। टॉपर लक्ष्मीपुर को 100 में 91.61 अंक मिले हैं। उधर राजस्व रैंकिंग में लक्ष्मीपुर अंचल के शिखर पर विराजमान होने का सारा श्रेय निष्ठावान और कर्तव्यनिष्ठ जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा को जाता है।
उन्होंने सतत् समीक्षा कर अंचलाधिकारियों का क्षमतावर्धन किया , जिसका परिणाम है कि फरवरी माह में 66 वें स्थान पर टिका रहने वाला अंचल लक्ष्मीपुर मार्च माह में शिखर पर विराजमान हो गया। अभिलाषा शर्मा ने बरहट , सिकंदरा , चकाई , जमुई सदर और सोनो अंचल के सीओ को भी ऊर्जान्वित करते हुए कहा कि आप सभी निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन कर अपने- अपने अंचल को बेहतर रैंकिंग दिलाएं।
उन्होंने सीओ को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। बता दें कि रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक दिये जाते हैं। परिमार्जन प्लस पर 25 अंक , अभियान बसेरा पर 15 अंक , आधार सीडिंग पर 02.05 अंक , ऑनलाइन एलपीसी पर 02.05 अंक , ई-मापी पर 15 अंक , अतिक्रमण निपटारे पर पांच अंक , जमाबंदी पर पांच अंक और सरकारी जमीन की एंट्री और वेरिफिकेशन पर 10 अंक दिये जाते हैं।
0 Response to "जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में बना टॉपर।"
Post a Comment