
7 वर्षीय गौरव की बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से हुई मौत,
Monday
Comment
सोमवार सुबह जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित नूमर चौक के समीप सड़क हादस में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बता दे की सुबह करीब 7 बजे बालू लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोर की मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन आनन-फानन में बच्चे को जमुई सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गौरव कुमार उम्र 7 वर्ष पिता मंजय यादव निवासी नूमर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार गौरव अपनी बड़ी बहन और चचेरे भाई के साथ पास की दुकान से बिस्किट लेकर लौट रहा था। उसी दौरान चौक पर खड़ा एक टैंपू सड़क के किनारे था। तभी विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर टैंपू को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो गया और बच्चों की ओर मुड़ गया। बच्चे जान बचाने के लिए दौड़े लेकिन ट्रैक्टर की चपेट में आने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। वही ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में आए दिन बालू माफियाओं के द्वारा सड़क हादसे में किसी न किसी के घर का चिराग को बुझा दिया जाता है लेकिन जिला प्रशासन खामोश है।
वही इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नूमर खादीग्राम चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए ताकि भविष्य में किसी के घर का चिराग ना बुझे। घटना की सूचना मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
0 Response to " 7 वर्षीय गौरव की बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से हुई मौत, "
Post a Comment