
टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक लाख के इनामी सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन को किया गिरफ्तार ।
Friday
Comment
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही थी। कि उसी दौरान लाल रंग की चमचमाती हुई कार का जब पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान जांच कर रहे अधिकारियों का आंख फटा का फटा रह गया, जिस गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी उसे गाड़ी में जमुई के टॉप 10 अपराधी में शामिल वीरप्पन बैठा हुआ था। जमुई पुलिस जिस अपराधी को पकड़ने के लिए तमाम प्रयास लगातार करते हुए आ रहे थे और वह बराबर चकमा देकर फरार हो जाता था।
जिसका आतंक ऐसा की लोग नाम लेने में डरते थे पुलिस अधीक्षक के सूझबूझ से वीरप्पन को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे की वीरप्पन की गिरफ्तारी जमुई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जाती है। शुक्रवार को जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक लाख के इनामी सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन को गिरफ्तार कर लिया गया। वीरप्पन पर हत्या, लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कई संगीन मामले दर्ज हैं। बता दे की वीरप्पन काफी लंबे समय से फरार था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीरप्पन किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक से जमुई आया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया, जिसमें SOG-1 के अधिकारी, कमांडो और जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव के पास आंजन नदी पुल से वीरप्पन को धर दबोचा। उस समय वह लाल रंग की कार में सवार था।तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 7.65 mm की एक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
वीरप्पन काकन गांव का रहने वाला है और नगर थाना क्षेत्र में एक संगठित गिरोह चलाता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह काफी समय से फरार था और बेंगलुरु में छिपा हुआ था। जैसे ही सूचना मिली कि वह जमुई आया है, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
0 Response to "टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक लाख के इनामी सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन को किया गिरफ्तार ।"
Post a Comment