.jpg)
एक माह से स्थानीय लोग बदबूदार पानी झेलने को मजबूर।
Wednesday
Comment
नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत छोटी बलिया मिरदः टोली बलवाही चौक से पासवान टोली एवं अख्तियारपुर जाने वाले सड़क के बीच में पानी के निकास का रास्ता बंद कर दिए जाने के कारण लगभग एक माह से लोग बदबूदार काले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पाक महीना रमजान के आने से पूर्व ही इस समस्या के निदान के लिए कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पहल भी की गई थी। बावजूद इसके रमजान के अवसर पर रोज़ेदारों ,
नमाज पढ़ने वाले नमाजियों को इस बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बुधवार को जब इस संबंध में बलिया एसडीओ रोहित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने भी कहा कि यह समस्या का समाधान कर दिया गया है। जबकि उन्हें भी सही जानकारी नहीं होने पर खेद प्रकट किया है। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मिरदः टोली से अख्तियारपुर, मौलाना चक, मसूर चक, बलिया बाजार, पासवान टोली जाने की यह इस मुख्य सड़क पर लगभग एक से डेढ़ फीट काला पानी नाले का जमा हो जाता है।
जिसे मोटर के द्वारा सुबह और शाम साफ किया जाता है। स्थाई निदान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया था। तथा नगर परिषद कार्यालय की जवाब देही थी कि जाम किए गए नाले को सरकारी कर्मी भेज कर पानी के निकास को बहाल कराया जाए। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी रोश व्याप्त है।
बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।
0 Response to "एक माह से स्थानीय लोग बदबूदार पानी झेलने को मजबूर।"
Post a Comment