
बैंक में व्यक्ति पैसे गिनने के दौरान 17 हजार उड़ा लिये.
Tuesday
Comment
मंगलवार को केनरा बैंक से 49 हजार की निकासी के दौरान बुजुर्ग ने पास बैठे एक व्यक्ति को पैसे गिनती करने का आग्रह किया. बुजुर्ग ने भरोसा कर उसे पैसा गिनने दे दिया. पैसा गिनने के दौरान उसने कहा कि इसमें दो नोट नकली है, उसे काउंटर पर जाकर बदलवा लो.
नोट बदलने के लिए जैसे दंपती काउंटर के पास गये कि शातिर बैंक से फरार हो गया. जब दोबार पैसे की गिनती हुई तो 17 हजार रुपये कम निकले. नूनदेव यादव ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बैंक पहुंचकर मामले की जांच की. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बुजुर्ग से पैसा लेकर गिन रहा है और गिनने के दौरान ही पैसा रख लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
0 Response to "बैंक में व्यक्ति पैसे गिनने के दौरान 17 हजार उड़ा लिये. "
Post a Comment