
शहीदों और पूर्वजों के नाम से पौधा रोपण कर दें हरित श्रद्धांजलि - विवेक कुमार।
Sunday
Comment
शाहिद दिवस के अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार मंच ने शहीदों ने नाम से पौधा लगा के दी गई श्रद्धांजलि।शाहिद दिवस के अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले आज कल्याणपुर मुहल्ले के सूर्य नारायण घाट के समीप पौधा लगा के शहीदों को याद किया गया। मंच के सदस्य राहुल सिंह राठौर ने बताया कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में हमेशा याद किए जाने की जरूरत है। देश की आजादी के लिए कई क्रांतिकारियों और सपूतों ने अपने प्राण हंसते-हंसते कुर्बान कर दिए। उन्हीं वीर देशभक्तों में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का नाम भी शामिल है, जिनकी शहादत की याद में 23 मार्च को हर साल शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है। वहीं विवेक कुमार ने बताया कि देश के स्वतंत्र बनाने में अपनी जान नौछावर करने और अपने पूर्वजों को हमेशा यादगार बनाए रखने के लिए उनके नाम से पौधा लगा के हरित श्रंद्धाजलि अर्पित करने जैसा है। यह वर्षों वर्ष तक उनको इस माध्यम से याद के रूप में सहेजा जा सकता है।
इसके पूर्व मंच के 10 सदस्यों का समूह द्वारा अपने नियमित रविवारीय यात्रा के 481वें क्रम में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई से साइकिल यात्रा निकाली गई जो कचहरी चौक, महराजगंज कल्याणपुर होते हुए सूर्य नारायण घाट परिसर पहुंची। जहां ग्रामीणों के प्रयास से बनाया जा रहा है पार्क की सराहना की गई। मौके पर उपस्थित गौतम पासवान और दिवेश कुमार ने बताया कि समाज में यह संदेश जाना बेहद आवश्यक है कि हम अपनी सुविधा के लिए पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसा कर हम अपनी अगली पीढ़ी के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। हम पर्यावरण को बचायेंगे तब ही हमारी अगली आनेवाली पीढ़ी शेहतमंद जिंदगी जी सकेगी। कल्याणपुर के ग्रामीणों ने यही सोच के साथ घाट के पास शहीदों और पूर्वजों के याद में पार्क बनाया है ताकि यहां पर भविष्य में अपनी हमलोग धार्मिक और श्राद्ध कर्म एक अच्छे परिसर में कर सकें।इस अवसर पर सदस्य गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, शुभम सिंह, राहुल राठौर, अजीत कुमार, विवेक कुमार, सचिराज पद्माकर, दिनेश कुमार, धनंजय चंद्रवंशी, गौतम कुमार गुप्ता, गौतम पासवान, शैलेश भारद्वाज, रितेश राज, अभिनाश कुमार, नमो कुमार, राजवीर कुमार, यश कुमार, चंदू कुमार, सत्यम कुमार, तुलसी कुमारी, परी कुमारी सृष्टि कुमारी, चंद्रदेव पासवान, शुभम कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Response to "शहीदों और पूर्वजों के नाम से पौधा रोपण कर दें हरित श्रद्धांजलि - विवेक कुमार।"
Post a Comment