
3 साल बाद जमीन मामले में आवेदन करता की हुई जीत।
Wednesday
Comment
आखिरकार 3 साल बाद गैर मजरूआ आम जमीन के रास्ते के लिये लड़ी जा रही लड़ाई में आवेदनकर्ता को जीत हासिल हुई है. बुधवार को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का तामिला करते हुये मामले को गंभीरता से लेते हुये बलिया सीओ रवि कुमार के द्वारा अंचल क्षेत्र के मनसेरपुर गांव से रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. बताया जाता है कि आवेदक शादीपुर करारी निवासी स्वर्गीय चंद्रचूड़ प्रसाद सिंह के पुत्र विनोद कुमार के द्वारा इसके लिये वर्ष 2022 से ही संघर्ष किया जा रहा था. इसके लिये उस समय के सीओ को भी आवेदन दिया गया. लेकिन मामला जस का तस पडे़ रहने से आवेदक बिनोद कुमार के द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. जहां न्याय मिलने पर सीओ के द्वारा पुलिस बल की मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
इस संबंध में अंचलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि मनसेरपुर निवासी वशिष्ठ सिंह के द्वारा खेसरा संख्या 378 में तीन कट्ठा जमीन को अतिक्रमण किया गया था. जिसमें 15 फीट का रास्ता भी था. जिससे आस-पास के 10 परिवारों का रास्ता बाधित था. जिस जमीन को उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की गंभीरता को देखते हुये सरकारी वकील से मशवाड़ा के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. अतिक्रमण मुक्त कराने में स्थानीय थाना एवं जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मदद भी ली गयी. बताया जाता है कि आवेदक विनोद कुमार के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन कार्यालय के समीप आत्मदाह का भी प्रयास किया गया था. साथ ही इस मामले को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री को भी पत्र लिखा गया था. अंततः न्याय मिलने पर मामला शांत हो सका जिससे ग्रामीणों में संतोष व्याप्त है.
बलिया( बेगूसराय) फरोग उर रहमान ।
0 Response to " 3 साल बाद जमीन मामले में आवेदन करता की हुई जीत।"
Post a Comment