
आवास सर्वे में उगाही के खिलाफ पूर्व विधान पार्षद ने दिया आवेदन।
Friday
Comment
चकाई प्रखंड में पीएम आवास योजना में सर्वे करने के दौरान अवैध राशि उगाही का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर जहां माले ने पिछले दिनों बीडीओ और आवास पर्यवेक्षक के खिलाफ कालिख पोतने का अभियान चलाया था। अब सत्ताधारी दल जदयू के पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने आवास सर्वे में की गई अवैध राशि उगाही की जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर उन्होंने डीएम, एसपी एवं एसडीएम को आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि चकाई एवं सोनो में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिल रही है कि चकाई बीडीओ एवं आवास सहायक द्वारा आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर प्रत्येक लाभुक से 3000 से 4000 का भयादोहन किया जा रहा है और पैसे लेकर लाभुक का नाम जोड़ा जा रहा है, जबकि जरूरतमंद लाभुक का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है।
बता दे कि इस मसले पर पिछले दिनों भाकपा माले द्वारा कालिख पोतो आंदोलन चलाया गया था जिससे स्पष्ट होता है कि लगाया गया आरोप सत्य है। आवेदन में विशेष जांच दल बनाकर विभिन्न पंचायत में क्षेत्र भ्रमण करवा कर आरोप की गहन जांच करने एवं सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने की मांग की गई है तथा दोषी पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। जांच और कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पूर्व विधान पार्षद ने प्रखंड मुख्यालय में भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही है। पूर्व विधान पार्षद ने पत्र में यहां तक कहा है कि बीडीओ और सीडीपीओ द्वारा जान-बूझकर सरकार को बदनाम करने की नीयत से इस तरह का कार्य किया जा रहा है।
0 Response to "आवास सर्वे में उगाही के खिलाफ पूर्व विधान पार्षद ने दिया आवेदन।"
Post a Comment