
खैरा मनरेगा पीओ को निलंबित कर गिरफ्तारी का मांग नहीं तो जिला में प्रदर्शन।
Thursday
Comment
भिमाईन पंचायत के उप मुखिया सकलदेव दास और खैरा मनरेगा पी ओ रामकुमार सिंह का मामला धीरे-धीरे तुल पड़ते जा रहा है जैसा कि खैरा प्रखंड मुख्यालय परिसर के मनरेगा भवन के सामने एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसैयबिलीटिज दिव्यांग संघ के बैनर तले एकदिवसीय धरना दिया गया जिसका अध्यक्षता दिव्यांग संघ जिला सचिव मोहम्मद सगीर अंसारी एवं कार्यक्रम का संचालन खैरा प्रखंड सचिव अशोक दास ने किया।
इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर कहा कि सम्मानित उप मुखिया सकलदेव दास के साथ जिस प्रकार मनरेगा के पी ओ लंगड़ा और जाति सूचक और गाली देते हुए मार पीट कर अपमानित किया यह संघ बरदाश्त योग्य नहीं करेगा हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करता हूं कि यह भ्रष्ट पदाधिकारी को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तारी किया जाए ताकि खैरा प्रखंड से भ्रष्टाचार मुक्त हो सके और उचित इंसाफ मील सके। अगर यह मांग पूरा नहीं हुआ तो 15 दिन के अंदर तिथि तय कर जमुई जिला के हजारों दिव्यांग जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन व्यापक रूप से किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव गोल्डन अम्बेडकर ने इस मौके पर उपस्थित होकर दिव्यांग संघ को समर्थन देते हुए कहा कि जमुई जिला में सबसे अगर अधिक भ्रष्टाचार है
तो खैरा प्रखंड के मनरेगा विभाग में जिसके लेकर यहां के मजदूर मजदूरी के लिए भी त्राहि होते हैं लेकिन हवाई तरीके से कार्य किया जा रहा है इसके विरोध में कई बार पंचायत समिति के कमेटी भी जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था अगर उस वक्त करवाई मनरेगा प्राधिकारी राम कुमार सिंह पर हो जाता तो वर्तमान में सकलदेव रविदास पर जानलेवा हमला नहीं होता जिसके लेकर 17 मार्च को उचित इंसाफ के लिए जमुई अनुसूचित जाति जनजाति थाना में आवेदन दिया था कांड संख्या 10/25 मुकदमा हुआ।
इसलिए जिलाधिकारी महोदय के नाम से एक ज्ञापन प्रखंड विकास अधिकारी को सौंप कर मांग किया गया कि इसे तत्काली निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए ताकि पुनः अगला कोई पदाधिकारी गरीब मजदूर के हित में सुचारू ढंग से विकास कर सके। अगर सकलदेव रविदास और रुखसाना खातून पंचायत समिति के साथ भी उसी दिन मनरेगा पदाधिकारी रामकुमार सिंह ने हमला किया जो खैरा थाना कांड संख्या 94/25 दर्ज है दोनों को उचित इंसाफ नहीं मिला तो राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला में धरना प्रदर्शन भी करने के लिए तैयार रहेगा।
क्या कहते हैं मनरेगा पदाधिकारी रामकुमार सिंह।
मनरेगा पदाधिकारी रामकुमार सिंह का कहना है कि मेरे एक हाथ में स्टील लगा हुआ है मैं किसी के साथ क्या मारपीट करूंगा, मैं योजना का जांच करने के लिए धरातल पर पहुंच रहा हूं इसको लेकर प्रखंड में खलबली बची हुई है इसी बातों को लेकर या षड्यंत्र रचा जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है योजना धरातल पर पहुंच रहा है या नहीं इसकी जांच के लिए पंचायत बाय पंचायत घूमता हूं और योजनाओं का जांच करता हूं जिससे कई लोगों में खलबली मची हुई है, यह घटना पूरी तरह से तैयारी करके किया गया है। वृक्षारोपण की योजनाएं प्रशासनिक स्वीकृति पंचायत स्तर से की जाती है वही उनके द्वारा जो आरोप लगाया गया है सिक्योरिटी के लिए पैसा लिए थे यह सरासर झूठ है,साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यालय में मीटिंग चल रहा था, कई prs मौजूद थे चाहे तो उनसे पूछ सकते हैं। मुझे फसाने का कोशिश किया जा रहा है
0 Response to "खैरा मनरेगा पीओ को निलंबित कर गिरफ्तारी का मांग नहीं तो जिला में प्रदर्शन।"
Post a Comment