
फरार नक्सली सुमा राणा को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार । पुलिस को दोहरे हत्याकांड के मामले में उसकी थी तलाश।
Monday
Comment
एक बार फिर जमुई कप्तान मदन आनंद को मिली बड़ी सफलता। बता दे कि सोमवार को झाझा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता के दौरान 6 साल से फरार चल रहे नक्सली सुमा राणा की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। सुमा राणा जो छह साल से फरार चल रहा था। बता दे कि सुमा राणा ने 2019 में चिहरा थाना अंतर्गत गरुड़ाबाद इलाके में गुलाब अंसारी और उस्मान अंसारी की हत्या कर दी थी। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि नवंबर 2019 में चकाई के गरुड़ाबाद इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज किया था। रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि सुमा राणा अपने घर के पास देखा गया है।
जमुई पुलिस कप्तान मदन आनंद के निर्देश पर जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने आरोपी सुमा राणा को उसके गांव हसीकोल से गिरफ्तार कर लिया।इस आरोपी पर 2019 में दोहरे हत्याकांड और नक्सली पर्चे चिपकाकर दहशत फैलाने का आरोप था।
जमुई पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए छह साल से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है।इस मामले में नामजद कई आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में जमुई पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।छापेमारी दल में एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, मंजीत कुमार, लाल बहादुर सिंह और एसटीएफ के दर्जनों जवान शामिल थे।
0 Response to "फरार नक्सली सुमा राणा को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार । पुलिस को दोहरे हत्याकांड के मामले में उसकी थी तलाश।"
Post a Comment