
मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद मार्च महागठबंधन ने निकाला ।
Thursday
Comment
लखमिनिया स्टेशन रोड धर्मशाला से बलिया थानान्तर्गत बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक समाजिक का कार्यकत और नागरिक प्रतिवाद बैनर तले बलिया बाजार मे मार्च निकाल कर बलिया प्रखंड परिसर पहुंच कर सभा आयोजित किए गए, अध्यक्षता दिवाकर प्रसाद जिला सचिव भाकपा माले ने किया ,सभा भाकपा माले ,प्रखंड सचिव इन्द्रदेव राम, सीपीआई अंचल सचिव बैजनाथ यादव, काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, राजद, प्रखंड अध्यक्ष संजीव दास, इंसाफ मंच जिला संयोजक एहतेशाम अहमद अधिवक्ता, बलिया नगर के मुख्य पार्षद मो जमाल उदीन मो फरोग उर रहमान पत्रकार ,मो महबूब आलम ने सम्बोधित किए, सभी वक्ताओ ने दुष्कर्म की घटना को निन्दा करते हुए,
जिला प्रशासन और राज्य सरकार से आरोपित को तत्काल स्पीडी ट्रायल कोर्ट से कड़ी से कड़ी साजा देने और पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा और सुरक्षा की गारंटी करने की मांग किए और न्याय पंसद नागरिक से दुष्कर्म जैसे जघन्य आपराध के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की अपील किया, अध्यक्षीय भाषण मे दिवाकर प्रसाद ने कहा भाजपा जदयू की डबल इंजन सरकार के नेता और प्रशासन दुष्कर्म के आरोपित को नाबालिग कह कर बचाओ करने मे लगे हुए है, बहुत ही दुखद है ,जबकि आरोपित बालिग है, उन्होंने नितिश मोदी सरकार पर महिलाओ और बच्ची के साथ बलात्कार हत्या के मामले मे आरोपितो को बचाने के आरोप लगाए और कहा समाज मे हत्या और बलात्कार की कुसंस्कार को मोदी की फासिस्ट शासन बढाया है, यही कारण महिलाओ और बच्ची की इज्जत सुरक्षित नही है, उन्होंने बलात्कार से पीड़ित मासूम को सरकारी खर्च पर इलाज और पढ़ाई, भरण-पोषण करने की मांग किए, और न्याय दिलाने तक संघर्ष को जारी रखने की अपील किए, सभा को राजद नेता पूर्व मुखिया रामविलास यादव, फैजूर रहमान, जयशंकर रस्तोगी, सीपीआई के नेता विजय सिंह, नित्यानंद सिंह, भाकप माले नेता मो नौशाद ,संजय ठाकुर, अमित कुमार सिंह, संजीव कुमार झा मो हारून राशीद , मो ताहिर सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किए ।
0 Response to "मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद मार्च महागठबंधन ने निकाला ।"
Post a Comment