-->
 9 मार्च को पटना में तेजस्वी के हाथों लेंगे सदस्यता शमशाद आलम।

9 मार्च को पटना में तेजस्वी के हाथों लेंगे सदस्यता शमशाद आलम।



गुरुवार को जमुई स्थित  राष्ट्रीय जनता दल प्रधान कार्यालय मैं जमुई के पूर्व प्रत्याशी एवं मुखिया प्रतिनिधि शमशाद आलम ने राजद जिला अध्यक्ष त्रिवेणी यादव से मुलाकात करते हुए घोषणा किया कि 9 मार्च को पटना में तेजस्वी यादव एवं अन्य नेताओं के मौजूदगी में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दे की शमशाद आलम पप्पू यादव के काफी नजदीकी रहे हैं जो जन अधिकार पार्टी में रहकर जमुई विधानसभा का चुनाव लड़े और उसमें 18000 मत प्राप्त किए थे।

फिर जाप को छोड़कर जातियों की सदस्यता ग्रहण कर लिया उसे समय महागठबंधन की सरकार थी बिहार में मंत्री अशोक चौधरी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण किए थे लेकिन अब जदयू को छोड़ राजद में शामिल होने जा रहे हैं। बता दे की राजद कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में किसी की सुनी नहीं जाती है हम जनप्रतिनिधि हैं जनता अपनी समस्या हमें बताते हैं हम उनकी समस्याओं को ऊपर तक पहुंचाते हैं आम जनता की समस्या का निराकरण हो लेकिन ऊपर कोई सुनवाई नहीं होती है। मुखिया की नहीं सुनी जाती है ना ही जनप्रतिनिधियों की सुनी जाती है।

जमुई में भाजपा की विधायक है वह कभी किसी मुखिया के साथ बैठक नहीं करती हर तरफ लूट खसोट भ्रष्टाचार है प्रधानमंत्री आवास हो या मुख्यमंत्री आवास लाभुक को नाम जुड़वाने के लिए पैसा देना पड़ता है पीने का पानी की महिलाओं की युवाओं की समस्या मुंह बाए खड़ी है कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए मन मायूस हो गया है जदयू से राजद जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी पूरी ईमानदारी से तन मन से निभाएंगे

0 Response to " 9 मार्च को पटना में तेजस्वी के हाथों लेंगे सदस्यता शमशाद आलम।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article