
बलिया अनुमंडल क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Monday
Comment
बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह-सुबह लगभग 6:38 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं । भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई गई है । जो लगभग 5 सेकंड तक पाया गया। सुबह-सुबह का समय होने के कारण बहुत सारे लोगों को भूकंप के झटके का एहसास भी नहीं हुआ। जब के कुछ लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसके बाद लोग आनन फानन में घर से बाहर निकल आए । घर के अंदर खिड़की, दरवाजे और पंखे के हिले और पलंग के हिलने से लोगों को भूकंप होने का झटका महसूस किया गया । भूकंप के झटके 2 सेकंड के अंतराल में दो बार आंशिक रूप से महसूस किए गए। जिन लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया काफी दहशत में थे ।
भूकंप के होने की चर्चा आम होते ही लोग सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर समाचार को देखकर जानकारी प्राप्त की और जिन लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था। वह समाचार के बाद भूकंप होने का विश्वास प्राप्त किया। अनुमंडल क्षेत्र सहित पूरे जिला और पूरे बिहार में भी भूकंप के होने की समाचार विभिन्न माध्यमिक से मिल रही है। क्षेत्र में भूकंप के झटके से कोई जान माल के नुकसान होने का कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। विगत कई वर्षों के बाद बलिया अनुमंडल वासीयों को भूकंप के से लोगों को 2014 में आए भूकंप की याद दिला दी है। वर्ष 2014 में भी रुक रुक कर एक दिन में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जब लोग काफी दहशत में जीने को मजबूर थे। भूकंप विभाग के द्वारा अभी तक इसकी जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है। परंतु जिन लोगों ने एहसास किया है उसी के आधार पर यह समाचार साझा किया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक सरकारी हवाले से समाचार मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।
0 Response to "बलिया अनुमंडल क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।"
Post a Comment