-->
काम में अनियमितता नहीं किया जाएगा बर्दाश्त डी डी सी

काम में अनियमितता नहीं किया जाएगा बर्दाश्त डी डी सी



देश मना रहा है किसान दिवस। सरकार किसानों के हित के लिए हर सभव प्रयास कर रही है। जमुई के किसान को कोई देखने वाला  नहीं है। जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत गरसंडा पंचायत में नाला का निर्माण लोगों के हित के लिए करवाया गया । गांव के गंदा पानी निकालने के लिए नाले का निर्माण किया गया । इधर-उधर गंदा पानी इकट्ठा ना हो इसके लिए बड़े पैमाने पर नाले का निर्माण करवाया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नाला का निर्माण दो हिस्सों में करवाया गया एक हिस्से का बोर्ड तो लगाया गया लेकिन दूसरे हिस्से का बोर्ड नहीं लगाया गया जहां पहले हिस्से में जो कार्य किया गया योजना का नाम ग्राम गरसंदा वार्ड नंबर 8 में मंटू पांडे घर से प्रमोद पांडे घर के आगे नाला,नाला तक निर्माण कार्य राशि 221400 योजना संख्या 2022 से 2023 क्रियान्वयन एजेंसी का नाम विभागीय मुखिया अशोक पासवान और सरपंच शंभू सिंह का नाम बड़े ही सुंदर अक्षर में लिखवाया गया है। फंड पास भी हो गया होगा लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है।

नाला का निर्माण करवाया गया लेकिन गंदा पानी कहां निकलेगा उसका कोई निश्चित जगह नहीं बनाया गया । लगभग 500 से 800 मीटर की दूरी तक नाला का निर्माण करवाने के बाद एक खुले खेत में नाला को छोड़ दिया गया। नाला की सही देखरेख और गुणवत्ता में कमी होने के कारण जहां नाला साल भर में ही टूट गया। नाला के हर थोड़ी दूर पर पानी लिकेज है जिसके कारण किसानों के खेत में पानी चला जा रहा है। खेतों में पानी जमने के कारण समय से पहले ही किसानों को फसल काटना पड़ गया है। वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं की मुखिया के द्वारा नाला का निर्माण करवाया गया। सही ढंग से साल डेढ़ साल भी नहीं चल पा रहा है तो इतने सारे फंड पंचायत में आए हैं और काम करवाया जा रहा है तो वह सभी पर क्या होगा जबकि मुखिया जमुई के पूर्व सांसद एवं मंत्री चिराग पासवान के भी करीबी है। उसके बाद उनके पंचायत में इस प्रकार का कार्य सोभा नहीं देता है।

वही किसान श्यामानंद पांडेय ने कहा एक डेढ़ साल पहले नाला का निर्माण किया गया। 5 से 10 ईट का प्रयोग करके नाला का निर्माण किया गया है। यह घोटाला नहीं तो और क्या है। नाले के काम में और अनियमितता के कारण खेत में पानी भर जाता है और समय से पहले फसल को काटना पड़ गया है। पंचायत के लोगों ने बताया कि कई बार मुखिया को भी कहे हैं, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं। जिसको जहां मन होता है जहां नाला को भर देता है। नाले में ढक्कन भी नहीं अभी तक लगाया गया है। नाले में ढक्कन नहीं रहने के कारण रात के अंधेरे में लोग गिर जाते हैं। नाले में स्थानीय लोगों  के द्वारा कचरा भर रहे हैं। इस संदर्भ में डी डी सी ने बताया की उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर से देख लेता हूं इसका एक रिव्यू करवा लेते हैं और वीडियो को लिख देते हैं। वह जांच कर लेंगे जाकर या मुझे समय मिलेगा तो मैं खुद जाकर जांच कर लेता हूं।

0 Response to "काम में अनियमितता नहीं किया जाएगा बर्दाश्त डी डी सी "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article