-->
कोऑपरेटिव के ज्वाइंट रजिस्टार ने बलिया व्यापार मंडल का किया निरीक्षण।

कोऑपरेटिव के ज्वाइंट रजिस्टार ने बलिया व्यापार मंडल का किया निरीक्षण।



 बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । बलिया व्यापार मंडल का अचानक  निरीक्षण करने के लिए कोऑपरेटिव के ज्वाइंट रजिस्टार प्रभाकर कुमार ने मंगलवार को पहुंचकर कार्यालय एवं मार्केट तथा कोऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने नौकरी के जीवन काल में इतना भव व्यापार मंडल मार्केट कंपलेक्स पूरे बिहार में कहीं भी नहीं देखा है। देख कर हम काफी प्रसन्न हैं और अपने आप को काफी गर्भावित महसूस कर रहे हैं।  यहां के अध्यक्ष राकेश सिंह और कार्यकारी के लोग तथा स्थानीय लोगो का काफी सहयोग का परिणाम है कि इतना शानदार व्यापार मंडल मार्केट दिख रहा है। उन्होंने व्यापार मंडल मार्केट में और डेवलपमेंट कारण जाने का सुझाव भी दिए हैं। और जहां तक संभव हो सकेगा कोऑपरेटिव से सहयोग करने का भी भरपूर आश्वासन दिया है।

भागलपुर डिविजन के कोऑपरेटिव विभाग के ज्वाइंट रजिस्टार प्रभाकर कुमार ने बताया है कि जो व्यापार मंडल बलिया का है वह बिल्कुल गुजरात के व्यापार मॉडल से मिलता जुलता है। गुजरात मॉडल पर आधारित है। जो काफी डेवलप कर रहा है। उन्होंने कहा कि भागलपुर से बेगूसराय में बैठक  के लिए जाने के क्रम में अचानक व्यापार मंडल पहुंचे हैं।धान की अधी  प्राप्ति समय पर पैक्स को पूरा करने के लिए कहा और किसानों को भी समय पर उसका मुआवजा अदा करने की बात कही है। वही कोऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण करने के क्रम में कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर मिथिलेश तिवारी के द्वारा स्टाफ की कमी की बात बताई गई।

जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि कम से कम एक स्टाफ बहुत जल देने का प्रयास मेरे द्वारा कराया जाएगा। व्यापार मंडल कार्यालय पहुंचते ही प्रभाकर कुमार को बुके, शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के बी सी ओ  सुबोध कुमार, योगेंद्र सिंह, रंजन चौधरी, मृत्युंजय कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान,  मनोज रजक, राजीव सिंह, साहित्य कई लोग मौजूद थे। ज्वाइंट रजिस्टार प्रभाकर कुमार के साथ बी सी ओ अमरेंद्र कुमार चौधरी मौजूद थे।

0 Response to "कोऑपरेटिव के ज्वाइंट रजिस्टार ने बलिया व्यापार मंडल का किया निरीक्षण।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article