
डंडारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा माले का धरना-प्रदर्शन
Thursday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । डंडारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर सैकड़ो की तादाद मे दलित, गरीब ,किसान, मजदूर, महिलाओ, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने ,भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर बांक चौरहा से जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया ,अध्यक्षता भाकपा माले ऐरिया कमिटी सचिव इन्द्रदेव राम ने किया, धरना-प्रदर्शन को ,दिवाकर प्रसाद जिला सचिव ,भाकपा माले , खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा, ललित यादव रामविलास रजक,एहतेशाम अहमद अधिवक्ता,अशरफी पासवान,राजेश मालाकार,जग्गन सदा,नारायण राम,सखीचन सादा ,चन्द्रशेखर सदा,टारी रजक,मोहम्मद अबुल,फुदो देवी,द्रौपदी देवी,रेखा देवी,सुदाम पासवान,फागू सदा,गीता देवी सहित कई लोग शामिल हो संबोधित किए, पार्टी जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा मोदी, शाह सरकार अंदानी अंबानी समूह के कथित भष्टाचार पर कारवाई से विपक्ष और जनता के ध्यान को भटकाने के लिए मस्जिद के नीचे मंदिर की खोजबीन कर साम्प्रदायिकता की आग मे जनता को झोंक रही है, उन्होंने कहा बाबा साहबे के अपमान और संविधान खत्म कर मनुस्मृति संविधान ,दलित गरीब महिलाओ अल्पसंख्यक समुदाय पर थोपना चहाती मोदी सरकार जो कतई स्वीकार नही है ,देश भर मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे को लेकर आन्दोलन चल रहा है,
पटना,दिल्ली की डबल इंजन की सरकार तानाशाही और दमनकारी हो गई है, पटना मे बीपीएससी के छात्रो शान्तिपूर्ण आन्दोलन पर लाठीचार्ज की घटना, घोर निंदनीय है , जनता की बुनियादी सुविधा, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उपलब्ध कराने मे विफल हुई है, खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा नितिश कुमार, योगी के तर्ज पर बिहार मे बुलडोजर राज कायम कर रहे, उन्होंने सभी गरीब भूमिहीन परिवारो को , 5-5 डीसिमिल जमीन, आवास, रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करते हुए, कहा ,नितिश मोदी सरकार अपनी वादा के अनुसार कम आय वाले लोगो को 2-2 लाख रुपए, रोजगार के लिए दे और 200 यूनिट बिजली फ्री हो , स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाई जाए,विद्यालय रसोईया को कम से कम 10 हजार रुपए मासिक और साल में 12 महिने का मानदेय दिया जाए। आंगनबाड़ी आशा सहित स्कीम वर्कर्स को 21 हजार रुपए मासिक मानदेय का नियमित भुगतान किए जांय।मनरेगा मजदूरों को 600 रुपए दैनिक मजदूरी का भुगतान कर साल में 200दिन काम की गारंटी हो और बकाए मजदूरी का भुगतान किए जाने सहित अन्य मांग किए गए। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को सौंपा गया
0 Response to "डंडारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा माले का धरना-प्रदर्शन "
Post a Comment