
दो पक्षों के बीच हो रही गोलीबारी से गेट पर खड़ी महिला को लगी गोली से घायल।
Tuesday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीहा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी। घर के दरवाजे पर खड़ी 45 साल की महिला को गोली लग गयी। गंभीर हालत में उसे PMCH रेफर किया गया। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के डीहा गाँव में दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में हुई गोलीबारी में घर के दरवाजे के पास खड़ी एक महिला को गोली लग गयी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में उसे बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया । लेकिन महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। बताया जाता है कि डीहा गाँव में दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी होने की सूचना सूत्रों से प्राप्त हो रही है।
इस गोलीबारी में हरेराम चौधरी की लगभग 45 वर्षीय पत्नी सविता देवी को गोली लग गई।गोली लगने से सविता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) रेफर कर दिया है।परिजनों के अनुसार, दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो रही थी। जब लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे, तब सविता देवी अपने दरवाजे पर खिड़की के बगल में खड़ी थीं, तभी उन्हें गोली लग गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है।
गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि गोलीबारी की घटना में एक महिला घायल हुई है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है । और घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में छापामारी कर रही है।
0 Response to "दो पक्षों के बीच हो रही गोलीबारी से गेट पर खड़ी महिला को लगी गोली से घायल।"
Post a Comment