
पुलिस और ट्रक की गाड़ी में टक्कर एक की मौत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल।
Monday
Comment
सोमवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग मोना चिमनी के समीप सिकंदरा की ओर से जमुई की ओर जा रही पुलिस गश्ती वाहन एवं जमुई की ओर से सिकंदरा की ओर आ रही ट्रैक्टर में टक्कर होने से पुलिस गश्ती वाहन सड़क किनारे चार पलटनिया मारते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा पुलिस का गश्ती वाहन तीन ट्रक को पीछा कर जमुई की ओर जा रही थी।
इसी दौरान पास लेने के क्रम में सामने से पाइप लदी ट्रैक्टर में पुलिस गश्ती वाहन की टक्कर हो जाती है। जिसमें पुलिस वाहन चार पलटनिया मारते हुए गड्ढे में पलट जाती है। वही वाहन पर बैठे चालक की मौके पर मौत हो गई एवं महिला सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस जवान घायल हो गए।
मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के सैफ जवान महेंद्र के रूप में की गई। वही महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी, सिपाही धर्मेंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह एवं जनार्दन गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को सिकंदरा सीएचसी लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायल को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल इस घटना से पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ सतीश सुमन सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
0 Response to "पुलिस और ट्रक की गाड़ी में टक्कर एक की मौत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल।"
Post a Comment