-->
जिले में हाइवे गश्ती की हो गई शुरुआत, मिले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चार वाहन।

जिले में हाइवे गश्ती की हो गई शुरुआत, मिले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चार वाहन।



जिले से गुजरने वाले हाईवे पर सुरक्षा और सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाईवे गश्ती वाहन सेवा की शुरुआत की गई है। यह पहल यातायात नियंत्रण, अपराध पर अंकुश व दुर्घटनाओं की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हाईवे गश्ती दल ओवर स्पीड, रस ड्राइविंग आदि पर नजर रखेंगे, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। बिहार पुलिस मुख्यालय (यातायात प्रभाग) पटना द्वारा जिले को चार हाईवे गश्ती वाहन परिचालन हेतु उपलब्ध कराया गया है।

साथ ही इसमें प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी व चालक को हाईवे गश्ती वाहनों के परिचालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। इन वाहनों को लक्ष्मीपुर, चकाई सिकंदरा व सोनो थाना क्षेत्रों में क्रमशः लक्ष्मीपुर-चकाई, चकाई- लक्ष्मीपुर, सिकंदरा-सोनो व सोनो- कटोरिया के बीच सुचारू रूप से चलाया जाएगा। इन वाहनों में फोर डी स्पीड रडार और एविडेंस कैमरे लगाए गए हैं जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नजर रखेंगे। आटोमेटिक चालान प्रणाली, गैस कटिंग मशीन व आपातकालीन चिकित्सा उपकरण इन वाहनों की प्रमुख विशेषताएं हैं, जो आपातकालीन स्थितियों में मददगार साबित होगी।

  वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस के द्वारा हर चौक चौराहा पर वाहन जांच एवं हेलमेट की जांच की जा रही है वहां जांच के दौरान महेश्वरी चौक पर तैनात एसआई मनोज कुमार के द्वारा वाहन चेकिंग करने के दौरान हुडी मशीन के द्वारा चेक करने पर वाहन संख्या BR 01CV 2451जो आलमगंज पटना पुलिस केस नंबर 977/23 दर्ज है। जो चोरी हो गया था वहां जांच के दौरान जमुई यातायात पुलिस के द्वारा गाड़ी को विद्वत जपती कर सूची बनाकर आलमगंज पुलिस स्टेशन को सूचित करते हुए सुरक्षित ट्रैफिक पुलिस स्टेशन जमुई में रख दिया गया है जिसे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

0 Response to "जिले में हाइवे गश्ती की हो गई शुरुआत, मिले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चार वाहन।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article