
खुशहाल वतन वेल फेयर ट्रस्ट 20 महिलाए और बेटियों को दिया प्रमाण पत्र |
Sunday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को खुशहाल वतन वेल फेयर ट्रस्ट दुवारा अहमद गंज ,सन्हा में संचलित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में 3 महीने का सफल प्रशिक्षण को पूरा करने वाली 20 महिलाए और बेटियों को प्रमाण पत्र दिया गया | कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि साहेबपुर कमाल क्षेत्र की महिला प्रमुख अनिता राय को माला पहना कर स्वागत किया गया | काफी संख्या में महिलाए और बेटियों के साथ अभिवाक भी मौजूद थे | मुख्य अतिथि मुख महिला प्रमुख अनिता राय ने अपने हाथो से प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया | अनिता राय ने कहा की खुशहाल वतन वेल फेयर ट्रस्ट का ये ये सराहनीय कार्य है |
सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी उन्होने कहा की ट्रस्ट द्वारा ये कार्य आत्मनिर्भरता की और एक मजबूत कदम है इस तरह का कार्य के लिए सभी लोगो को आगे आने की ज़रूरत है | खुशहाल वतन वेल फेयर ट्रस्ट सचिव (साजली फरहा ) ने कहा की ट्रस्ट का उदेश है की महिला सवालाम्भी एवं आत्मनिर्भर बने | इसके लिए एक प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है ताकि महिला एवं बेटियां प्रशिक्षण प्राप्त कर सके | आगे भी जगह जगह प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा | ( श्री गौसुल आज़म )को बेगुसराय जिला का जिला पदाधिकारी के पद पद नियुक्ति की गई उन्हे माला पहना कर सुवागत किया गया | इस अवसर पर उत्तर सन्हा पंचायत की सरपंच( सफीरा खातून) मुखिया( निशा कुमारी ), पंचायत समिति ( सीमा कुमारी )वार्ड पच द्वार उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं देते हुए सहयोग प्रदान किया गया।
0 Response to " खुशहाल वतन वेल फेयर ट्रस्ट 20 महिलाए और बेटियों को दिया प्रमाण पत्र |"
Post a Comment