-->
बलिया में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण स्थल का मुंगेर कमिश्नर ने किया निरीक्षण।

बलिया में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण स्थल का मुंगेर कमिश्नर ने किया निरीक्षण।



 बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।

बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी बलिया मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह के द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10:30  बजे पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को कई मार्गदर्शन भी दिए ।और उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन समय पर होना चाहिए। किसी भी मतदाता का नाम  छूटना नहीं चाहिए और ना ही गलती से किसी का नाम मतदाता सूची से विलुप्त होना चाहिए। 18 वर्ष की आयु  पूरा कर चुके वैसे सभी लड़का एवं लड़की का नाम अवश्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। मतदाता सूची में जिन लोगों का भी नाम में किसी प्रकार की गड़बड़ी है उसे भी सुधार करने की आवश्यकता है। इसकी शिकायत नहीं होनी चाहिए। मुंगेर कमिश्नर के द्वारा बड़ी बलिया मध्य विद्यालय में पांच मतदान केंद्र पर उपस्थित सभी पांचो बीएलओ को और भी कई आवश्यक दिशा निर्देश मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण  से संबंधित जानकारी दिया गया। विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्य में लगे सभी बीएलओ ने कहा के कार्य में किसी प्रकार की कोताही, लापरवाही हम लोगों के ओर से नहीं की जा रही है ।


हर संभव प्रयास मतदान केंद्र पर रहकर या मतदाता के घर पर जाकर कार्य का निष्पादन  करने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग 10 मिनट तक रुकने के बाद मतदान केंद्र पर बनाए गए मतदाताओं के लिए सेल्फी पॉइंट पर भी मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह, जिला अधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला, बलिया अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी ने भी फोटो खिंचवाई। स्थल पर मौजूद मुंगेर कमिश्नर के आगमन को लेकर साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था की गई थी। तथा मतदान केदो को भी फूल माला से सजाया गया था। आदर्श मतदान केंद्र के जैसा दृश्य देखने को मिल रहा था । 29अक्टूबर से28  नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाया  जा रहा है । मुंगेर कमिश्नर के द्वारा निरीक्षण के उपरांत जिला अधिकारी तुषार सिंगल, बेगूसराय अप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बारिक, बलिया अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कुमार , नगर परिषद बलिया कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ,बलिया वीडियो सनी कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

0 Response to "बलिया में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण स्थल का मुंगेर कमिश्नर ने किया निरीक्षण।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article