
साहेबपुर कमाल में तीन अपराधी एक देशी राइफल एक देसी कट्टा तथा चार गोली के साथ गिरफ्तार।
Thursday
Comment
बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।
बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूल मलिक गांव से 3 अपराधी को गली, राइफल, पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को बलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने बताया के बुधवार की शाम को साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुल मलिक गांव वार्ड नंबर 5 में अरविंद यादव के दामाद अर्जुन यादव के निर्माण अधीन मकान में कुछ अपराधी अवैध हथियार एवं गोली के साथ मौजूद हैं ।
जो किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचकर अर्जुन यादव के घर की घेराबंदी करते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। जब के एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गया। तीनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सनी कुमार पिता फुलेना यादव ,मिथुन कुमार पिता सुधीर यादव एवं मोहन कुमार पिता उमेश यादव सभी ग्राम फुल मलिक थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय बताया जाता है । तलाशी के क्रम में एक देशी राइफल, एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया । जिसके विरुद्ध साहेबपुर कमाल थाना में 387 / 24 प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि सनी कुमार का आपराधिक इतिहास पूर्व से रहा है । साहेबपुर कमाल थाना में उसके विरुद्ध चार प्राथमिकी लूटपाट , मारपीट की घटना का पूर्व से ही तथा शराब से संबंधित भी मामले दर्ज हैं । जब के मिथुन कुमार का अपराधी इतिहास भी रहा है । जिसके विरुद्ध तीन प्राथमिक साहेबपुर कमाल थाना में पूर्व से दर्ज है। लेकिन इन सभी दर्ज प्राथमिकी में यह लोग बल पर थे। जब के गिरफ्तार किए गए तीसरे अपराधी अभियुक्त मोहन यादव का अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। उसका और भी इतिहास पता लगाने का प्रयास में पुलिस लगी हुई है । एक सप्ताह के अंदर साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन के द्वारा तीसरी सफलता प्राप्त की है। जिसमें हथियार के साथ अपराधी की गिरफ्तारी हुई है । बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के अवकाश पर रहने के उपरांत जिला के साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने बलिया अनुमंडल डीएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस मौके पर साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन भी मौजूद थे।
0 Response to "साहेबपुर कमाल में तीन अपराधी एक देशी राइफल एक देसी कट्टा तथा चार गोली के साथ गिरफ्तार।"
Post a Comment