
जिला खनन नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन।
Saturday
Comment
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित खान एवं भूतत्व विभाग में जिला खनन नियंत्रण कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि विभाग के कार्यों का सुचारू रूप से संचालन किए जाने के साथ अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके जरिए जहां रेत के अवैध खनन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी वहीं बालू माफियाओं पर शिकंजा कसना भी आसान हो सकेगा। उन्होंने अवैध खनन करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने सीसीटीवी डिस्प्ले का जायजा लेते हुए कहा कि बालू माफियाओं की नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अवैध खनन , परिवहन और भंडारण को उजागर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को सजग और सचेत रहने का निर्देश दिया। डीएम ने बालू का परिवहन करने वाले वाहनों के लिए जीपीएस को अनिवार्य किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जिला खनन नियंत्रण कक्ष से इसका ऑनलाइन ट्रैकिंग किया जाएगा। उन्होंने अवैध खनन , परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए इसे प्रभावी पहल करार दिया। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , डीडीसी सुमित कुमार समेत कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
0 Response to "जिला खनन नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन।"
Post a Comment