-->
जिला क्रिकेट संघ के चुनाव का ऐलान , 30 नवंबर को होगा मतदान।

जिला क्रिकेट संघ के चुनाव का ऐलान , 30 नवंबर को होगा मतदान।



जिला क्रिकेट संघ के चुनाव का डंका बज गया है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। शांतिपूर्ण , निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए वांछित तैयारी जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश कुमार सिंह , सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और डॉ. निरंजन कुमार ने  संयुक्त रूप से जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय संचारदूत , कचहरी रोड , जमुई में पत्रकारों को बताया कि संघ के चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अंकित कार्यालय में 24 नवंबर तक संभावित प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। दाखिल किए गए नामजदगी के पर्चों की जांच 25 नवंबर की जाएगी। नामित जन 26 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 30  नवंबर को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद  30 नवंबर को ही वोटों की गिनती की जाएगी और इसी दिन देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे बताया कि जमुई शहर का गौरव " होटल जैनेक्स ब्रिज " को मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है।

निर्धारित तिथि को तय समय तक नामित मतदाता अंकित मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने शांतिपूर्ण , पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के लिए हर संभव पहल किए जाने का संकल्प व्यक्त किया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव कार्यालय में नामांकन पत्र उपलब्ध है। संभावित प्रत्याशी कार्य अवधि के दरम्यान यहां से नामजदगी का पर्चा प्राप्त कर सकते हैं। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी  डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि चुनाव कार्यालय प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। उन्होंने तमाम संबंधित जनों से विनम्र भाव से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी समस्त जानकारी के लिए अधिसूचित कार्यालय से संवाद स्थापित करें और यथोचित जानकारी हासिल कर संघ के निर्वाचन में सकारात्मक भूमिका निभाएं।

0 Response to "जिला क्रिकेट संघ के चुनाव का ऐलान , 30 नवंबर को होगा मतदान।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article