-->
साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट अति पिछड़ा को दिया जाए, ब्रजकिशोर मेहता । बलिया में 24 नवंबर को विधानसभा स्तरीय अति पिछड़ा सम्मेलन।

साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट अति पिछड़ा को दिया जाए, ब्रजकिशोर मेहता । बलिया में 24 नवंबर को विधानसभा स्तरीय अति पिछड़ा सम्मेलन।



बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।

जदयू के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर मेहता ने साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अति पिछड़ा सीट घोषित करने की मांग नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। गुरुवार को ब्रजकिशोर मेहता बलिया पटेल चौक स्थित अपने आवास परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ब्रजकिशोर मेहता ने कहा है की पहली बार इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन उनके ही दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में होने जा रहा है।


अति पिछड़ा सम्मेलन बलिया थाना के समीप मध्य विद्यालय में दिनांक 24 नवंबर को आयोजित किया गया है। अति पिछड़ा सम्मेलन एक दिवसीय सम्मेलन होगा ।जिसमें विधानसभा स्तर से अति पिछड़ा समाज प्रकोष्ठ के नेता व कार्यकर्ता मौजूद होंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि इस विधानसभा में लगभग 2 लाख 70,000 मतदाता है। जिसमें 1 लाख25 ,000 अति पिछड़ा मतदाता मौजूद हैं । इसी को आधार मानते हुए इस सीट को अति पिछड़ा सीट घोषित करने की मांग  श्री मेहता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े सभी लोगों को सम्मेलन में आने की सूचना दी गई है । इसकी तैयारी को लेकर पिछले एक माह से अति पिछड़ा समाज के बीच जा जाकर लोगों की राई ली गई है । प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बृज किशोर मेहता ने कहा कि यह मांग वर्षो से चली आ रही है ।यहां के पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए मैं मुख्यमंत्री से यह मांग करता हूं के विधानसभा चुनाव में कोई अति पिछड़ा का बेटा ही इस सीट से चुनाव लड़ने की भागीदारी प्राप्त करें।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बलिया प्रखंड के अध्यक्ष अशोक महतो ,वार्ड पार्षद मोहम्मद एनुअल हक, नवल कुमार ,मुन्ना कुमार महतो आदि मौजूद थे।

0 Response to "साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट अति पिछड़ा को दिया जाए, ब्रजकिशोर मेहता । बलिया में 24 नवंबर को विधानसभा स्तरीय अति पिछड़ा सम्मेलन।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article