-->
जनता इंतजार करती रही पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए समय पर।

जनता इंतजार करती रही पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए समय पर।



शनिवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब तेजी से वायरल होने लगा जब लोगों की निगाहें उस समय फटा का फटा रह गया जब प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय खाली था और जनता भाड़ी निगाहें से रास्ता देख रहे कि हमारे पदाधिकारी महोदय अब आएंगे और हमारी फरियादों को सुनेंगे लेकिन पदाधिकारी का कोई अता-पता दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा था। बता दे कि शुक्रवार को जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड मैं नियमों का धजी उडाते हुए दिखे पदाधिकारी।

बता दे की शुक्रवार को ना ही कार्यालय में कोई छुट्टी था और ना ही स्पेशल कोई ड्यूटी। अलीगंज प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार का भी आयोजन किया गया था, जनता कार्यालय पहुंची हुई थी क्योंकि पदाधिकारी के द्वारा एक बोर्ड लगाकर लिखा हुआ था 10:30 बजे से 11:30 बजे तक जनता दरबार लगने का समय है लेकिन पदाधिकारी खुद 10:37 तक कार्यालय नहीं पहुंच पाए इस तस्वीर से साफ तौर पर कहा जा सकता है कि पदाधिकारी का मनमौजी है। जब बड़े पदाधिकारी ही कार्यालय नहीं पहुंच पाए तो अन्य कर्मियों का तो कार्यालय का ताला तक नहीं खुल पाया । वही प्रखंड विकास पदाधिकारी इस्लामनगर अलीगंज से फोन के माध्यम से पूछा गया की जनता दरबार 10:30 बजे से प्रारंभ करना था लेकिन आप समय पर नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने कहा कि किसी कारण मैं लेट हो गया था और जब उनसे पूछा गया कि आप 4: 29 में ही अपका कार्यालय बंद हो जाता है और आपका कार्यालय में ताला लग जाता है तो उन्होंने कहा कि अभी पैक्स का चुनाव होने वाला है जिसकी तैयारी अभी की जा रही है। हर बूथ पर जाना होता है लोगों से बात करना होता है इस कारण से कार्यालय से पहले निकलना होता है।

0 Response to "जनता इंतजार करती रही पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए समय पर।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article