
मंत्री एवं चकाई विधायक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा बाबा झुमराज मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में क्यो नहीं घोषित करने का प्रयास किया। केवल अपने लोगों को ठेका देने का काम किये है। संजय प्रसाद
Wednesday
Comment
जमुई जिले के बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर में नया कमेटी गठन का मामला तुल पकड़ने लगा है। पूर्व कमेटी के सदस्यों के अलावा क्षेत्र के राजनीतिक पार्टियों के नेता भी नई कमेटी गठन की प्रक्रिया पर असंतोष जताते हुए आम सभा के द्वारा पूरा कमेटी गठित करने की मांग पर अड़े हुए हैं।इसे लेकर कमेटी के पूर्व सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में धरना भी दिया गया था ।मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ राजद नेता विजय शंकर यादव लोजपा आर के नेता संजय मंडल पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव सहित कई गण मान्य भी उपस्थित हुए ।
इस बैठक में नया कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य गण भी मौजूद थे। बैठक में जहां नई कमेटी को लेकर लोगों गठन को सही बताते हुए कहा कि 17 से लगातार एक ही कमेटी कार्य कर रही थी जो व्यवस्था और आमदनी को पारदर्शी नहीं बना रहे थे ।वहीं पूर्व एमएलसी जदयू नेता संजय प्रसाद ने कहा कि बंद कमरे में जमुई एसडीओ के द्वारा कमेटी गठित कर सूची बनाकर उसे अनुशंसित कर धार्मिक न्यास परिषद को भेज दिया था। लेकिन वही आम लोगों के कहना है कि बैठक कर कमेटी गठित की जाए। वहीं पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने वर्तमान में बिहार सरकार का मंत्री चकाई विधायक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया है। सिर्फ और सिर्फ अपने लोगों को ठेका देने का काम किया है ।
आज जो स्थिति यहां उत्पन्न हो रही है उनके कारण हुआ है। जबकि झुमराज बाबा के पास आज तक ना पेयजल की व्यवस्था हो पाई है ना महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए ना शौचालय व्यवस्था। आखिर इन्होंने अपने कार्यकाल में क्यों नहीं बाबा झुमराज स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने का प्रयास किया और विकास करने का प्रयास किया इससे साफ दर्शाती है कि इनको विकास करना नहीं है सिर्फ और सिर्फ लोगों को वर्ग लाना है।
0 Response to "मंत्री एवं चकाई विधायक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा बाबा झुमराज मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में क्यो नहीं घोषित करने का प्रयास किया। केवल अपने लोगों को ठेका देने का काम किये है। संजय प्रसाद"
Post a Comment