-->
 एल आई सी के एजेंट ने काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

एल आई सी के एजेंट ने काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।



लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले सोमवार को जमुई  एल आई सी अभिकर्ता संघ के सदस्यों ने कार्यालय के समीप काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जमुई अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उपस्थित अभिकर्ताओं ने लियाफी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए 1 अक्टूबर से जीवन बीमा निगम में किए गए संशोधन अभिकर्ताओं के कमीशन में किए गए कटौती तथा नई पालिसी के प्रीमियम में बढ़ोतरी पर आपत्ति जताई। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया  राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस शुक्ला के आह्वान पर एक दिवसीय विश्राम कार्यक्रम एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


 


साथ ही कहा वर्ष 1956 से चला आ रहा जीवन बीमा निगम को अभिकर्ताओं ने अपनी खून पसीने से सींचा है। बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम  ने अभिकर्ताओं के कमीशन में कटौती कर अपनी मनमानी की है। इतना ही नहीं इरडा द्वारा लाए गए नई पालिसी में प्रीमियम की बढ़ोतरी भी निंदनीय है। जिसका विरोध लियाफी संघ के बैनर तले  अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस मनाकर किया। उन्होंने कहा कि नए नियमों के तहत अभिकर्ता का क्लब मेंबरशिप प्रभावित होगा जो गलत है।पूर्व शाखा अध्यक्ष बलवीर प्रसाद ने बताया 14 दिसंबर 2016 के अनुसार पूर्ववती कमीशन को यथावत की जाए तथा क्लब सदस्यता के प्रभाव को पूर्व की तरह रखा जाए।मौके पर कोषाध्यक्ष उपेंद्र मंडल,उपाध्यक्ष सचिंद्र मंडल,सह सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, संगठन सचिव राजेश कुमार सिंह,अभिकर्ता नरेश प्रसाद सिंह,दशरथ मोदी, राजेन्द्र  विद्यार्थी,बलराम कुमार निराला,चंद्रशेखर प्रसाद ,पंकज किशोर प्रसाद , शिव किशोर तांती, राजकुमार साव, रवि शेखर पांडेय, राजीव कुमार, प्रभुनाथ कुमार राम सहित दर्जनों की संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।

0 Response to " एल आई सी के एजेंट ने काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article