
राहुल के झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का फार्मूला हरियाणा मे हुआ फेल - विकास सिंह
Tuesday
Comment
हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर राज्य के आज हो रहे मतगणना मे दोनों राज्यों की जनता ने झूठ की खेती करने वाले राहुल गाँधी को दिया करारा जबाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस खासकर राहुल गाँधी कुर्सी के लिए देश कि जनता से विगत लोकसभा चुनाव से झूठ बोलते चले आ रहे है, और अब देश कि जनता झूठ कि खेती करने वाले राहुल गाँधी कि सारी सच्चाई समझ चुकी है,
अब कांग्रेस के झांसे मे आने वाली नहीं है, इसी का एक छोटा उदाहरण आज हरियाणा को जम्मू कश्मीर कि जनता मे कांग्रेस कि सूपड़ा साफ करते हुए भाजपा के पक्ष मे मजबूती से मतदान कर लगातार तीसरी बार बहुमत से सरकार बनाने का आदेश दिया है! श्री सिंह ने हरियाणा कि जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब जिस तरह विश्व के सबसे लोकप्रिय देश के प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी पर विश्वास करके डबल इंजन की सरकार के विकास की रफ़्तार को जारी रखा जा सके!
0 Response to "राहुल के झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का फार्मूला हरियाणा मे हुआ फेल - विकास सिंह "
Post a Comment