
पूर्व सांसद ने अवैध टोल प्लाजा का निरिक्षण किया , सरकार को भेजेंगे स्मार-पत्र
Sunday
Comment
बेगूसराय । रविवार को पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्र0 सिंह ने टोल प्लाजा का निरीक्षण किया । इस दौरान स्थानिय लोगों ने टोल प्लाजा कर्मियों के मनमानी की जमकर अलोचना की । पूर्व सांसद ने जनभावनाओं को विभाग के मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । साथ ही मानकों को अनदेखी कर टोल प्लाजा निर्माण के सरकार के इस सोच को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । जिले के राष्ट्रीय उच्च पथों पर 76 किलोमीटर के अंदर तीन टोल प्लाजा का निर्माण कर मानकों की धज्जियां उड़ा दी हैं । जबकि नियम के मुताबिक 60 किलोमीटर दूरी पर एक टोल प्लाजा का निर्माण होना है ।
मालूम हो कि टोल प्लाजा की मनमानी से प्रेशान हो यात्री वाहनो को ग्रामीण सड़कों से गुजरना पड़ रहा है । हालत यह है कि अत्यधिक वाहनों के आवागमन से ग्रामीण सड़कों की भी स्थिति जर्जर हो गई है , लोगों की भीड़ से ग्रामीण सड़क अस्त-व्यस्त हो गई है सो अलग । यात्री वाहनो को इसको लेकर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर ध्यान आकृष्ट कराया है । साथ ही , अवैध टोल प्लाजा को शीघ्र बंद कराने की मांग की है । ताकि नाजायज वसूली पर रोक लग सके । केन्द्रीय मंत्री को भेजे पत्र में पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि 22 मार्च 022 को सरकार ने लोकसभा में 60 किलोमीटर के अंदर टोल प्लाजा नहीं बनाने की घोषणा की है । बाबजूद बेगूसराय जिला के विभिन्न राष्ट्रीय उच्च पथों पर मानकों की अनदेखी कर तीन टोल प्लाजा का निर्माण कराया गया है । जो अनुचित और मनमानी है ।
इससे स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में ही मानकों की अनदेखी कर इन तीनों टोल प्लाजा पर अवैध उगाही का खेल सिर चढ़ कर बोल रहा है । मालूम हो कि बछवाड़ा मुरली टोल प्लाजा से शाहपुर टोल प्लाजा की दूरी 48 किलो मीटर है । जबकि शाहपुर टोल प्लाजा से शालीग्रामी टोल प्लाजा की दूरी 28 किलोमीटर है । इसप्रकार , मानकों की अनदेखी कर 76 किलोमीटर के अंदर तीन टोल प्लाजा का निर्माण करा अवैध वसूली करना जनता के साथ क्रूर मजाक है । पूर्व सांसद ने आवेदन की प्रतिलिपि संबंधित विभाग के सचिव विनय कुमार , निजी सचिव दीपक शिंदे , निजी सहायक दीपक पाठक और अध्यक्ष को भेजा गया है । पूर्व सांसद के साथ पूर्व प्रमुख मनोज कुमार , देश गौरव , धर्मेंद्र यादव राजेश कुमार सुमन रतन कुमार पासवान सहित दर्जन भर लोग थे ।
0 Response to " पूर्व सांसद ने अवैध टोल प्लाजा का निरिक्षण किया , सरकार को भेजेंगे स्मार-पत्र"
Post a Comment