-->
उत्पाद विभाग ने 50 कार्टून शराब के साथ शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार।

उत्पाद विभाग ने 50 कार्टून शराब के साथ शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार।



शनिवार को उत्पाद विभाग के लिए काफी सफलता भरा दिन रहा। जमुई जिले के सोनो चेक पोस्ट पर एक टाटा पिकअप को चेक किया गया । टाटा पिकप में 50 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई। एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि झारखंड के देवघर से शराब की खेप गांधी चौक जमुई आ रही थी। इसी क्रम में डुमरी चेक पोस्ट पर संदेह के आधार पर चेक किया गया तो गाड़ी के तहखाना में 50 कार्टून विदेशी शराब मिला है। जिसमें 450 लीटर विदेशी शराब मिला। गिरफ्तार पप्पू कुमार चण्डमंडी थाना अंतर्गत बसखुटिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जमुई जिला झारखंड से सटी हुई है। जमुई जिले में चेक पोस्ट बनाया गया है। पहला चेक पोस्ट चकाई प्रखंड में है। वहीं दूसरा सोनो प्रखंड में है। अब यह प्रश्न उठ रहा है की चकाई चेक पोस्ट पर इतनी लांव लश्कर होने के बाद भी शराब कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम को झांसा देकर कैसे निकल आई। इससे प्रतीत होता है कि चेक पोस्ट पर सही ढंग से काम नहीं हो पा रही है जिसके कारण शराब माफिया चेक पोस्ट पर से निकलने में कामयाब होता है। चकाई की चेक पोस्ट से किस तरह से शराब कारोबारी निकल गया। चकाई चेक पोस्ट इसका मतलब है की चेक पोस्ट पर सही ढंग से काम नहीं कर पा रहा है जिसके कारण शराब माफिया अपने मिशन में कामयाब होते हैं।

अब आम लोगों में यह प्रश्न उठ रहा है कि चेक पोस्ट पर काम नहीं खाना पूर्ति होती है। जब वरीए अधिकारी के बैठक में प्रश्न उठते हैं तब एक दो वाहन को उत्पाद विभाग के टीम द्वारा एक दो वाहन को पकड़ कर अपने से अपना पीठ थपथपा लेते हैं जबकि उत्पाद विभाग के पास काफी संख्या में गाड़ी जवान और नए आधुनिक उपकरण भी है उसके बाद भी उत्पाद विभाग अपने काम में काफी पीछे चल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं जमुई शहर जहां की सभी छोटी बड़े अधिकारी रहते हैं। 2 किलोमीटर के अंदर जमुई शहर बसा है। उत्पाद विभाग के साथ साथ आदर्श थाना जमुई भी है। इस 2 किलोमीटर में 30 वार्ड है जिसमें करीब 18 हजार घर है। इतनी छोटी दूरी में 50 से अधिक शराब कारोबारी कारोबार को कर रहा है। शराब तस्कर होम डिलीवरी करते हैं। महिसोड़ी, शांति नगर, बोधबन तालाब, कृष्ण पट्टी, कल्याणपुर, खैरमा, कल्याणपुर, नारडीह, लगमा आदि जगहों पर बड़ी ही आसानी से शराब मिलती है लेकिन उत्पाद विभाग इस पर ध्यान देना कभी वाजिब नहीं समझते।

शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के जनप्रतिनिधि ने इसकी शिकायत उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार को दिया लेकिन इस पर शराब माफिया को तो कुछ नहीं हुआ भले ही जनप्रतिनिधियों को ही घंटों मोबाइल पर पूछताछ की गई। रिजल्ट के रूप में ढाक के तीन पात साबित हुआ। उत्पाद विभाग के अधीक्षक को शहर की हर गतिविधि प्राप्त है। करीब 5 साल पहले जमुई में इंस्पेक्टर के रूप में रह चुके हैं लेकिन उसके बाद भी शराब माफिया बल्ले बल्ले हैं।

0 Response to "उत्पाद विभाग ने 50 कार्टून शराब के साथ शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article