-->
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के बीच गुलाब का फूल एवं माला पहनाकर किया सम्मानित।

परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के बीच गुलाब का फूल एवं माला पहनाकर किया सम्मानित।



सोमवार को शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के पास परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया। वाहन चालकों के बीच हेलमेट के प्रति जागरूकता को लेकर डीटीओ, एमवीआई सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट वाहन चला रहे वाहन चालकों को चालान काटने के बजाय डीटीओ मोहम्मद इरफान आलम एवं एमवीआई अरुण कुमार द्वारा गुलाब का फूल एवं माला पहनाकर सम्मान के साथ यातायात नियमों के अनुपालन का पाठ पढ़ाया गया। इस अभियान के दौरान दर्जनों वाहन चालकों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करते हुए यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान डीटीओ ने कहा कि परिवहन विभाग के अनुसार जितने भी सड़क हादसे हो रहे हैं उसमें सबसे अधिक दो पहिया वाहन चालकों की मृत्यु हो रहा है और इसका मुख्य कारण है तेज रफ्तार एवं वाहन चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनना।

0 Response to "परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के बीच गुलाब का फूल एवं माला पहनाकर किया सम्मानित।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article