
बलिया के मजदूर की कर्नाटक में हत्या
Thursday
Comment
बलिया( बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरदः टोली निवासी मोहम्मद शाहबाज की हत्या कर्नाटक में कर दी गई है। शव को कर्नाटक पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद वहां मौजूद मृतक के दो अन्य भाई के सपुर्द कर दिया गया । कफन दफन भी कर्नाटक में ही कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि मृतक की हत्या कल शनिवार को ही की गई थी और लाश को नज़दीक के नहर में फेंक दिया था।
मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 मीरदः टोली निवासी मोहम्मद मंसूर का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहबाज़ बताया जाता है जो मंसूर आलम का दूसरा नंबर का बेटा है । मंसूर को चार पुत्र है। लगभग 20 दिन पहले ही कर्नाटक मजदूरी के लिए गया था। बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद शाहबाज का शव आज सोमवार को एक डैम्प (नहर) से बरामद किया गया है। शव का हाथ पैर दोनों बंधा हुआ था। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया गया ।और इस संबंध में गिरफ्तारी भी बरौनी का रहने वाला एक युवक को हिरासत में लेकर कर्नाटक पुलिस पूछताछ कर रही है। बरौनी के साथी से कई दिन पहले इसका झगड़ा भी हुआ था। मिर्तक का दो भाई भी कर्नाटक में रहता है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । शव की हालत ठीक नहीं रहने के कारण कफन दफन कर्नाटक में ही कर दिया गया।
0 Response to "बलिया के मजदूर की कर्नाटक में हत्या "
Post a Comment