-->
बलिया में बीपीएससी शिक्षिका नाजिया खातून का शव बन्द कमरे से बरामद ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार ।

बलिया में बीपीएससी शिक्षिका नाजिया खातून का शव बन्द कमरे से बरामद ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार ।



बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान । 

बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगतपुर पंचायत के प्रशांत नगर स्थित महिला अस्पताल के ब्लॉक सी कैंपस के किराया मकान में रह रही एक बीपीएससी की शिक्षिका की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना महिला अस्पताल के मलिक के द्वारा पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा को तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जिला सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक महिला बीपीएससी की शिक्षिका थी। जो बेगूसराय जिला अंतर्गत सिंहघ हॉल थाना क्षेत्र के लडवारा पंचायत के लडवारा गांव वार्ड नंबर 9 निवासी स्वर्गीय मोहम्मद नसीम की 29 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून बताई जाती है ।


मृतक के परिवार वालों को सूचना मिलते ही मृतक के भाई मोहम्मद तौसीफ आलम अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल प्रशांत नगर महिला अस्पताल पहुंचकर बहन के सब के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाने से पूर्व उन्होंने भी बहन की मौत पर किसी पर आरोप नहीं लगाया है। बल्कि अपनी बहन की मौत को सामान्य मौत बताया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला नाजिया खातून का ससुराल खगड़िया जिला के गोगरी में है। जहां के उसका पति मोहम्मद रफीक बताया जाता है। जिससे पिछले लगभग 6 माह से संबंध ठीक-ठाक नहीं चल रहा था। और मृतक महिला को शादी के बाद दो बच्चे भी हुए थे। दोनों बच्चे की मौत हो चुकी है।

मृतक महिला 2023 के नवंबर माह में बीपीएससी में कंप्लीट करने के बाद बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय हुसैना में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। कल सोमवार को भी स्कूल से ड्यूटी पूरा करने के बाद प्रतिदिन की तरह अपने किराए के मकान प्रशांत नगर महिला अस्पताल में आई थी । और सुबह जब काफी देर हो जाने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो अस्पताल के कर्मियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। परंतु उसके बाद भी नहीं खुला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस प्रशासन के द्वारा दरवाजा खोलने के बाद देखा गया के शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था । ऐसा लगता है कि हार्ट अटैक से भी इसकी मृत्यु हुई होगी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का लोगों को इंतजार है। परिवार वालों ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। नाजिया खातून अपने मोबाइल से बीती रात में 7:44 में अंतिम स्टेटस भी लगाई थी। मौत का मामला संदिग्ध होने के कारण महिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी बलिया पुलिस प्रशासन खंगाल रही है। क्योंकि पिछले लगभग 1 साल से महिला इस कमरे में अकेले रह रही थी। बलिया पुलिस हर एंगल से के रहस्यमें मौत से पर्दा उठाने की कोशिश के अंतर्गत जांच में जुट गई है।

0 Response to "बलिया में बीपीएससी शिक्षिका नाजिया खातून का शव बन्द कमरे से बरामद ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार । "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article