
पेड़ अनमोल है इसे संरक्षित करना सभी का दायित्व है।
Sunday
Comment
पेड़ अनमोल है इसे संरक्षित करना सभी का दायित्व है। उक्त बातें जमुई के पर्यावरण विद्ध नंदलाल सिंह द्वारा अपने गांव में पौधा रोपण करते हुए ग्रामीणों को प्रकृति संसाधन को सहेजने को लेकर जागरूक करते हुए कहा। साईकिल यात्रा एक विचार मंच जमुई के 09 सदस्यों के साथ अपने नियमित रविवारीय यात्रा के 423वें क्रम में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर से यात्रा निकल कर कल्याणपुर सिकरिया होते हुए गादी बुकार ग्राम पहुंची। इस अवसर ग्रामीणों के निजी जमीन पर दो दर्जन पौधा रोपन किया गया। मौके पर उपस्थित नंदलाल सिंह द्वारा मंच से जुड़े युवाओ का प्रयास को सराहते हुए कहा की युवाओ द्वारा किया गया प्रयास तब सार्थक दिखता है जब वो निस्वार्थ भावना से करते है, यह साईकिल यात्रियों द्वारा किया गया जा रहा प्रयास भविष्य के लिए शुभ संकेत साबित हो रहा है। इनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण देश भर के मिशाल बन रही है। जिसे हर कोई अपना रहा है। इनके प्रयास से जमुई का हर क्षेत्र हरा भरा बन रहा है।
मौके पर उपस्तिथ गुंजन मिश्रा ने बताया की मंच का प्रयास हर परिसर को हरा भरा करने का है, इस कड़ी में लोग अपने जो भी खाली जगह है पौधरोपण कर उसे हरा भरा बना के अपने गांव में लुप्त होते बगीचा को फिर से बना के ना केवल अपने आयु को बढ़ा सकते है बल्कि पूरे गांव समाज को स्वच्छ रख रहे है। इस अवसर पर धीरज कुमार सिंह, राहुल सिंह, विवेक कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, गोलू कुमार, राकेश कुमार, गुंजन मिश्रा, लड्डू मिश्रा, डुगडुग सिंह, नंदलाल सिंह, पंचानंद तिवारी, मनोहर सिंह, मुकुंद सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ थे।
0 Response to "पेड़ अनमोल है इसे संरक्षित करना सभी का दायित्व है। "
Post a Comment