
सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर किया सम्मान समारोह का आयोजन।
Saturday
Comment
शनिवार को महावीर वाटिका बोधवन तालाब चौक निकट हिन्दू स्वाभिमान जिला जमुई के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन अनूप गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया। इस सम्मान समारोह में मचासीन अतिथियों के द्वारा दीपक प्रज्वलित करने के बाद श्री राम दरबार के चित्र पर तिलक लगाया गया फिर 3 बार ॐ का उच्चारण करने के बाद 13 बार श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का जाप किया गया इसके बाद हिन्दू स्वाभिमान के सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद सभी मंचासिन अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथि में मानवाधिकार एक्शन फोरम की जिलाध्यक्ष अध्यक्ष काजल शर्मा, सुनीता शर्मा, हिन्दू स्वाभिमान के धर्म रक्षा प्रमुख मनीष पाण्डेय जी महाराज, हिन्दू स्वाभिमान के जिला संरक्षक आनन्द सिंह, हिन्दू स्वाभिमान के बिहार प्रान्त प्रमुख माघव लाल कश्यप एवं जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स जमुई के अध्यक्ष, जमुई नगर परिषद के उप चेयरमैन एवं हिन्दू स्वाभिमान के बिहार प्रान्त सह प्रमुख नीतीश कुमार उपस्थित हुए।
इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा की श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी 2024 को पूरे जमुई जिला में हिन्दू स्वाभिमान के बैनर तले कुल 19 स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई है, इस शोभायात्रा को सफल बनाने में हिन्दू स्वाभिमान के जिन जिन कार्यकर्ताओं ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है आज मंच के अतिथियों के द्वारा उनको हनुमान चालीसा देकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया है, ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता रहें और पूरे जमुई जिले में हिन्दू संगठन इसी प्रकार से आगे बढ़ता रहें।
शोभायात्रा को निकलवाने में जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स जमुई के सभी पदाधिकारी जिसमें कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भगत, उप सचिव नितेश केशरी, सचिव शंकर साह, उपाध्यक्ष अनिल बरनवाल, अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी विशेष रूप से अपनी भूमिका निभाई है और कहा गया की पूरे बिहार में जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स जमुई ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है की जमुई बाजार को बंद करवाकर यह शोभायात्रा को सफल बनाने में सबसे बड़ी भूमिका जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स जमुई ने निभाई है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है, हिन्दू स्वाभिमान के सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ और जय श्री राम के नारों के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही जमुई जिला के दसों प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
वही बैठक में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस शुभ अवसर पर हिन्दू स्वाभिमान जिला जमुई में महिलाओं का नेतृत्व करने के लिए हिन्दू स्वाभिमान में आदिशक्ति का गठन किया गया जिसमें काजल शर्मा को आदिशक्ति की जिला सह प्रमुख, सुनीता शर्मा को नगर प्रमुख, सोनाली कुमारी को सिकंदरा प्रखंड प्रमुख, दीप सीखा को प्रखंड सह प्रमुख के पद से सुशोभित किया गया ताकि जमुई में भी महिलाओं को अधिक से अधिक हिन्दू स्वाभिमान के संगठन से जोड़ा जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रौशन शर्मा, विक्रम चंद्रवंशी, विकाश चौरसिया, शनिदेव कुशवाहा, राहुल ठाकुर, मनीष साहू, शांतनु कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
0 Response to "सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर किया सम्मान समारोह का आयोजन।"
Post a Comment