
जैविक अपनाए कैंसर जैसी कई घातक बीमारी से मिलेगी मुक्ति।
Sunday
Comment
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोगो को स्वास्थ रहने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर साईकिल यात्रियों का आधा दर्जन समूह अपने नियमित रविवारीय यात्रा के 422 वें यात्रा के क्रम में आज जमुई से चलकर 22 किलोमीटर दूर सिंकदरा नगर पंचायत पहुंची। इस अवसर पर लोगो को पर्यावरण के प्रति सुरक्षित रखने के लिए निजी जमीन पर दो दर्जन पौधे लगा के उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। सदस्य राहुल सिंह ने बताया की लोगो को बदलती जीवनशैली से कैंसर बीमारी तेजी से फैल रही है। यदि हम थोड़ा भी जागरूक हो जाए तो कैंसर जैसी कई हानिकारक बीमारी से निपटा जा सकता है। हमारे शरीर में जब किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण नहीं रहता है तो वे असामान्य रूप से बढ़ने लगती है और ट्यूमर का रूप ले लेती है तब यही कैंसर का रूप ले लेता है। इससे बचने के लिए नियमित स्वास्थवर्धक खान पान अपनाना चाहिए और नशीली चीज से हमेसा परहेज है। इससे कई बीमारी से मुक्ति मिलता है। मंच के सदस्य संतोष कुमार सुमन ने बताया की विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार हर साल भारत में कैंसर के करीब 1.1 मिलियन नए मामले देखने को मिलते हैं। यह आंकड़ा केवल और केवल गलत खान पान, लगातार प्रदूषित पर्यावरण के कारण अधिक होता है, यदि हमें स्वस्थ रहना है तो तंबाकू से परहेज, जैविक रूप से उपजाए खाद्य सामग्री का अधिक उपयोग एव हरे भरे क्षेत्र में रहने से कैंसर जैसी कई घातक बीमारी से निपटा जा सकता है। मौके पर उपस्थित रोनित सिंह ने बताया की बिगत वर्ष भीषण गर्मी में सिकंदरा नगर पंचायत में जल स्रोत सुख जाने से प्रशासन एव स्थानीय समाजसेवी द्वारा टैंकर से लोगो को जलापूर्ति किया गया यह सब लगातार प्रकृति के क्षति के कारण हुआ है हमलोग के द्वारा सामूहिक रूप से सहयोग से हरा भरा क्षेत्र बनायेगे तो ऐसे समस्या से निपटा जा सकता है। इस अवसर पर धीरज कुमार सिंह, राहुल सिंह, संतोष कुमार सिन्हा, विकास कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा रोनित सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ थे।
0 Response to "जैविक अपनाए कैंसर जैसी कई घातक बीमारी से मिलेगी मुक्ति।"
Post a Comment