
न्ययालय से रिहाई व्यक्ति को बेवजह गिरफ्तार करने वाले थाना प्रभारी को निलंबित करे प्रशाशन-बाबू साहब
Thursday
Comment
एक महीने पूर्व न्यायालय से रिहाई व्यक्ति राजकुमार माझी को जानबूझ कर खैरा थाना प्रभारी सिद्धेश्वर पासवान गिरफ्तार कर पडताडित करने के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकताओ ने जमुई स्थिति अम्बेडकर चौक पुतला दहन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव बासुदेब रॉय ने किया वही सभा को सम्बोधित करते भाकपा माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह ने कहा की जहाँ पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली होना चाहिए वही खैरा थाना के प्रभारी सिद्धेश्वर पासवान ने विशेष उत्पाद न्यायाधीर द्वितीय, जमुई के आदेश को धत्ता बताते हुए वाद स० 222 सौ2/19 में नामित अमियुक्त राज कुमार मांफी गणेश मांझी साकिन लालपुर थाना खैरा जिला जमुई को गिरफतार कर न्यायालय में वास्ते जेल भेजने न्यायालयपरिसर 18-10-23 को भेज दिया है
जबकि उक्त वाद के नामित अभियुक्त राज कुमार माझी को विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय जमुई ने दिनांक 18-9-23 को रिहा कर दिये है । अभियुक्त राज कुमार मांझी ने उक्त बाद में दिनांक 18-9-23 के आदेश का आत्मसमर्पण कागज उक्त दरोगा जी को दिखाया उसके वावजूद उक्त दरोगा ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे पुलिस स्कोर्ट में जमुई न्यायालय मै भेज दिया है।
उक्त खैरा के दरोगा सिद्धेश्वर पासवान गैरकानुनी ढंग से कई मामले में लोगों से पैसा ऐठने के लिए नाजायज दवाब बनाते रहते है । और लोगों को गैर कानूनी ढंग से परेशान करते रहते है। ऐसे भ्र्ष्ट व और गरीब विरोधी थाना प्रभारी को को तत्काल वह से हटाया जाय नही तो भाकपा माले इस सवाल को लेकर और तीखा आंदोलन करेगा मौके पर मनोज कुमार पांडये,मो सलीम अंसारी, मोहम्द हैदर, जमुना माझी,धानो भुला, दिनेश भूला, गणेश भूला, रामलाल माझी,धर्मेद्र माझी,सुरेश माझी,जमुना माझी,बुच्चा माझी,सुधीर माझी,धनेश्वर माझी,भैरो माझी,डोमन मांझी सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
0 Response to "न्ययालय से रिहाई व्यक्ति को बेवजह गिरफ्तार करने वाले थाना प्रभारी को निलंबित करे प्रशाशन-बाबू साहब"
Post a Comment