
हर व्यक्ति को अपने आसपास रखना चाहिए सफाई। नीतीश कुमार
Sunday
Comment
रविवार को नगर परिषद जमुई स्थित झाझा बस स्टैंड में जमुई नगर परिषद के वाइस चेयरमैन सह चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं नगर परिषद के कर्मियों के द्वार रविवार को एक घंटे श्रमदान किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में जमुई नगर परिषद के वाइस चेयरमैन के द्वारा झाड़ू लगाकर कचरा को साफ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक घंटा समस्त देशवासी श्रमदान करने के लिए कहा गया। जिसके बाद समझ देशवासियों अपने आसपास मिलकर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा कि ऑफीशियली निर्देश भी है कि जितने भी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हैं उन्हें सभी लोग एक घंटा श्रमदान दें जिसमें खुद से काम करने के बाद भारत स्वस्थ हो सकता है। केवल हम सफाई कर्मियों पर सब चीज छोड़ देते हैं तो यह संभव नहीं है। इसीलिए हम लोगों की भी जिम्मेदारी होती है की हम लोगों भी सफाई के प्रति जागरूक हो। सफाई कर्मी तो अपना काम कर ही रहे हैं।
0 Response to "हर व्यक्ति को अपने आसपास रखना चाहिए सफाई। नीतीश कुमार"
Post a Comment