-->
दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक।

दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक।



 जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि - व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े। यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो इसे जिला प्रशासन को साझा करें या स्थानीय प्रशासन अथवा थानाध्यक्ष को सूचित करें जिससे समय रहते उन्हें रोका जा सके।उन्होंने आगे कहा कि दुर्गापूजा को देखते हुए शहरी क्षेत्रों का रूट चार्ट बनाया गया है। शहरी क्षेत्रों में बड़ी वाहनों पर सप्तमी से रोक रहेगी। बड़ी वाहनों के परिचालन के लिए बायपास का इस्तेमाल किया जायेगा। शहर के अधिकतम क्षेत्र में वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाए।इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को नहीं करने की बात कही गई तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा गया।शहर में एवं जिले के विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ सफाई कराने , कूड़ेदान की व्यवस्था कराने , लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरमती करने संबंधी कई निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई। वहीं सिविल सर्जन को त्योहार के दौरान अप्रिय घटनाओं से निबटने हेतु समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा पंडालों में तथा विसर्जन स्थलों पर भी प्राथमिक उपचार जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही गई। मूर्ति विसर्जन जुलूस के मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों और विवादस्पद क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति किये जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र अंतर्गत पंडाल के लोगो के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बना लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी व अन्य सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पूजा के दौरान बेहतर विधि - व्यवस्था संधारण करेंगे। आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने जिला के संवेदनशील जगहों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखते हुए सघन गश्ती और चेकिंग करने का निर्देश भी दिया है। पूजा स्थलों तक जाने वाले रास्तों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ - भाड़ वाले पंडालों के निकट रौशनीयुक्त और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी पंडाल समितियों से कहा कि 10 बजे रात्रि तक ही भक्तिमय गीत बजाए।

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने समस्याओं के निदान के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। इसके जरिए 24×7 दुर्गा पूजा के दौरान प्राप्त शिकायतों का निवारण किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने खेरवार कहा कि त्योहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने अगलगी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने को कहा। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। इसके अलावे पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से किए जाने की जानकारी दी।

साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने हेतु निदेशित किया गया। सभी पूजा पंडालों को निर्देश दिया गया की डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। भड़काऊ गाना नहीं बजेगा। रात्रि दस बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद कर दिया जाएगा। पूजा समिति के सदस्य व वॉलिंटियर्स पहचान पत्र का इस्तेमाल करेंगे। बैठक के दरम्यान शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गई। अधिकांश नागरिकों द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास वातावरण में दुर्गापूजा मनाया जा रहा है। किसी भी प्रकार का हमारे बीच आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है। अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सुधीर सुमन समेत अन्य संबंधित अधिकारी और शांति समिति के सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे।

0 Response to "दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article