-->
सीआरपीएफ 215 के जवानों ने किया कोर्ट परिषद में साफ सफाई

सीआरपीएफ 215 के जवानों ने किया कोर्ट परिषद में साफ सफाई



सीआरपीएफ 215 बटालियन  मलयपुर केंद्र ने स्वच्छता अभियान के तहत जमुई कोर्ट परिसर मुख्यालय के सड़को सहित स्कूल परिसर में  साफ-सफाई  कीगई,स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया गया, इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर एक बेहतर संदेश देने का काम किया गया। 215 बटालियन के कमांडेंट योगेंद्र सिंह मोर्या ने बताया कि हमारे समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने को लेकर सीआरपीएफ के माध्यम से लगातार क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही सुंदर और स्वच्छ समाज की कल्पना की जा सकती है,कमांडेंट योगेंद्र सिंह मौर्य ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसमें 1 घंटे का श्रमदान देना है, उसी के तहत हम सभी सार्वजनिक जगहों पर आकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में जागृति पैदा हो,हम अपने आसपास और पर्यावरण को स्वच्छ रखें,जिससे हमारे स्वास्थ्य और जीवन में रोग से बचने के लिए सहायता मिले,नगरवासियों और जनमानस  से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें,इस सफाई अभियान में सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट योगेंद्र सिंह,द्वितीय कमांडेंट अधिकारी मनोज कुमार, द्वितीय कमांडेंट अधिकारी सुरेंद्र सिंह, उप कमांडेंट जय सिंह राठौड़ सहित जमुई कोर्ट के कई अधिकारियो ने सार्वजनिक जगहों तथा स्कूलों की सफाई की


0 Response to "सीआरपीएफ 215 के जवानों ने किया कोर्ट परिषद में साफ सफाई"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article