
301 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार
Saturday
Comment
बिहार मैं शराब कानून लागू है जिसको लेकर जमुई पुलिस शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए लगातार शराब कारोबारी के विरुद्ध छपे मारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि झारखंड से शराब की बारी खेप सोनो की और आ रही है। जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के द्वारा वाहन जांच अभियान किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान चकाई की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर WB 20Z 4999 को पुलिस के द्वारा चालक को रोकने की प्रयास किया गया। लेकिन चालक के द्वारा पुलिस को चकमा दे कर मौके से कार को लेकर भागने लगा। पुलिस ने कार का पीछा करते हुए भीठरा गांव के समीप कार समेत चालक को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि चालक के द्वारा पुलिस की नजर पड़ते ही वाहन को भगाने का प्रयास किया गया। भागने के दौरान कार चालक का संतुलन खो गया और पेड़ में जाकर टकरा गया। वाहन की पुलिस ने जब तलाशी ली तो वाहन के अंदर 16 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया। पुलिस के द्वारा बताया गया कि कार से कुल 301 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वही गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान झारखंड के अविनाश कुमार पिता राजेश सिंह ग्राम राणा प्रताप नगर थाना चास जिला बोकारो के रूप में हुई है।
0 Response to "301 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार"
Post a Comment