-->
सी०आर०पी०एफ० की 215 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सी०आर०पी०एफ० की 215 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन



गुरुवार को जमुई जिला के बरहट थाना अंतर्गत जोगेंद्र सिंह मौर्य कमाण्डेंट 215 बटालियन सी०आर० पी०एफ० के नेतृत्व में काजियाजोर में 215 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम (CAP) का आयोजन किया गया । जिसमें नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे स्थानीय लोगों ग्रामिणों के बीच उनके जीवन यापन में बदलाव लाने तथा उन लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा करने के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कंबल, मच्छरदानी, रेडियो सेट, सोलर लैंप, साड़ी ब्लाउज का वितरण किया गया । इस महत्वपुर्ण मौके पर जोगेंद्र सिंह मौर्य कमाण्डेंट 215 बटालियन ने मौके पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन लोगों से सामाजिक व आर्थिक विकास से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम आपके साथ मिलकर गांवों के विकास में सहयोग करना चाहते हैं ।

समस्याएं हमें पता है, इसलिए इस सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो तो सुरक्षा बल व पुलिस प्रशासन आप लोगों के साथ खड़ें हैं । इसलिए आप लोग निर्भीक होकर अपना दैनिक कार्य करते रहें और सुरक्षा बलों का सहयोग दें और जो भी भटके हुए नौजवान लोग है वो पुनः मुख्य धारा में शामिल होकर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाए । इस कार्यक्रम में मनोज कुमार ( द्वितीय कमान अधिकारी) राम सिंगार राम (उप० कमा० ). जय सिंह जाट, (उप कमा० ).

श्रवण पाण्डे (बी०डी०ओ० बरहट), निरी0 जीडी राजेश कुमार पाल, थाना प्रभारी बरहट अजय कुमार आजाद, वार्ड सदस्य संजय यादव अधिनस्थ अधिकारी व जवानों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे । समिती सदस्य वार्ड सदस्य संजय यादव एवं वार्ड सदस्य लक्ष्मी हेमब्रम ने अपने विचार व्यक्त किये तथा के०रि०पु०बल द्वारा किये जाने वाले जन कल्याण कार्यक्रम की सराहना की गयी।

0 Response to "सी०आर०पी०एफ० की 215 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article